1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर खंडासा पुलिस ने भेजा जेल

मिल्कीपुर ,अयोध्या: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश पांडे के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत  खण्डासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों के चेकिंग के दौरान  1100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को धर दबोचा।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि अवैध गांजे के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति थाना क्षेत्र के सतनापुर डबल नहर पुलिया के पास खड़ा होकर कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहा है। मुखबिर की सूचना मिलते ही खंडासा थाने के उपनिरीक्षक रामप्रकाश त्रिपाठी हेड कांस्टेबल निलेश कुमार सरोज, कांस्टेबल शिवकुमार सतनापुर डबल नहर पुलिया पहुंचकर संदिग्ध खड़े व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करते हुए तलाशी ली तो आरोपी के पास से ग्यारह सौ ग्राम अवैध गांजा पुलिस टीम को बरामद हुआ जिसके बाद पुलिस आरोपी व्यक्ति को पकड़ कर खंडासा थाने ले आई जहां पर आरोपी चौधरी गोटिया यादव पुत्र नन्हू यादव निवासी ग्राम महुलारा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 07/022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया यह जानकारी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने दी।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.