विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका से निपटने के लिए हर तरह का प्रयोग- जिला प्रशासन

मिल्कीपुर / अयोध्या: विधानसभा चुनाव को भयमुक्त एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए पुलिस एवं तहसील प्रशासन कमर कस चुका है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका से निपटने के लिए हर तरह के प्रयोग कर रही है। पुलिस प्रशासन ने जिन लोगों के पास हथियार थे, उनको जमा करा लिया है । वारंटी व स्थाई वारंटियों को पकड़कर जेल भिजवा रही है। यहां तक गांवों में किसी भी व्यक्ति द्वारा या पहले जो चुनावी गतिविधियों में संदिग्ध रहे थे या गड़बड़ी फैलाने की आशंका है।पुलिस प्रतिदिन उनके खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने सभी थाना प्रभारियों को हिदायत दे रखी है कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध दिखे उसको पाबंद किया जाए। प्राप्त समाचार के अनुसार मिल्कीपुर सर्किल के थाना खण्डासा पुलिस ने लगगभग  एक हजार दो सौ लोगों को पाबंद कर दिया है। इसी प्रकार थाना कुमारगंज में 1025, लोगों पर कार्रवाई की है। इसी क्रम में थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने लगभग 1456 लोगों को पाबंद किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आर के श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई निरन्तर जारी है।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.