कोतवाली पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मिल्कीपुर / अयोध्या: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या शैलेश कुमार पांडे के दिशा निर्देशन में  कोतवाली इनायत नगर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी उसी बीच मुखबिर ने प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को सूचना दिया कि चार संदिग्ध युवक सेवरा मोड़ के पास खड़े होकर कहीं जाने के लिए किसी का इंतजार कर रहे हैं। जिनके पास भारी मात्रा में सामान भी मौजूद है।सूचना मिलते ही थाने के उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल, रजनीश कुमार पांडे ,जय लाल, कांस्टेबल संतोष कुमार ,साकेत कुमार ,वीरेंद्र तिवारी ,रवि यादव, गंभीर सिंह ,राज कुमार यादव, राजबहादुर यादव  मौके पर पहुंचकर चारों युयको धर दबोचा तो आरोपियों के पास से पुलिस को चोरी के काफी सामान बरामद हुए।

पुलिस का कहना है कि चारो अभियुक्त एक पेशेवर चोर हैं और रात्रि के समय दुकान/मकान स्कूल आदि मे नकब लगाकर चोरी करते है तथा चोरी के माल को भिन्न भिन्न स्थानों पर कही दूर ले जाकर बिक्री कर देते हैं।

इन चोरों ने बीते 28 दिसंबर2021 की रात चंद्रभान गुप्ता इंटर कॉलेज सेवरा , 9 जनवरी  की रात पोस्ट ऑफिस मिल्कीपुर , 10 जनवरी की रात अगरबा पंचायत भवन , 12 जनवरी 2022 कि रात इन चोरों ने देव विद्यालय कॉलेज तरौली से कंप्यूटर ,लैपटॉप ,इनवर्टर बैटरी, इनवर्टर, डीवीआर, सोलर पैनल ,प्रिंटर ,लेजर प्रिंटर, सोलर बैटरी, जनरेटर बैटरी आदि विभिन्न सामानों की चोरी की थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने चारो युवको के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि रोहित शुक्ला पुत्र राम अछैवर शुक्ला, अजीत मिश्रा  पुत्र निर्मल कुमार, अजीत कोरी पुत्र तिलक राम निवासी तरौली भैंसासुर,अभिषेक पाठक पुत्र जय प्रकाश पाठक निवासी अगरबा  सर्वसुख पाठक का पुरवा थाना  कोतवाली इनायत नगर को चोरी के मामले में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्टर: सुनील तिवारी
 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.