चिकित्सकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया

 अयोध्या : कॉम्प्रेहेंसीव अबॉर्शन केयर या व्यापक गर्भपात देखभाल पर फॉग्सी द्वारा जनपद में पंजीकृत निजी चिकित्सालय की स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कार्यशाला का आयोजन होटल कृष्ण पैलेस में आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा द्वारा किया गया।

उदघाटन अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कभी कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जब किसी गर्भवती महिला के जीवन को बचाने के लिए विशेष कारणों से गर्भपात कराना जरुरी हो जाता है। इसके लिए योग्य स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का सरकार द्वारा ज़ारी चिकित्सीय गर्भ समापन अधिनियम की पूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। और इस जानकारी के आधार पर जनपद में पंजीकृत चिकित्सालय जो विशेषज्ञ स्त्री रोग महिला चिकित्सक द्वारा संचालित हो रहा है उनमें भी एमटीपी अधिनियम के अन्तर्गत सुरक्षित गर्भपात सेवाओं का संचालन शुरू किया जा सके।

इसके लिए वही चिकित्सलय और महिला चिकित्सक को अनुमति प्राप्त हो सकेगी जो एमटीपी अधिनियम के अन्तर्गत पात्र होंगे और जिसे जनपद स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन दिया जाए।इस कार्यशाला में निजी चिकित्सालयों की विशेषज्ञ स्त्री रोग महिला चिकित्सकों का प्रशिक्षण ipas संस्था के राज्य स्तर के प्रोग्राम विशेषज्ञ श्री संजय कुमार त्रिवेदी और प्रोग्राम ऑफिसर श्री शिवपूजन पांडेय द्वारा दिया गया।

इस कार्यधाला का आयोजन फॉगसी संस्था की सचिव डा मंजूषा पाण्डेय द्वारा किया गया और इस कार्यशाला में डा सुमिता वर्मा, डा ज्योति सिंह, डा अस्मिता मिश्रा, डा जयंती चौधरी, डा सुनीता सिंह, डा कंचन श्रीवास्तव, डा किरन, डा शालिनी चौहान, डा जोया वर्मा, डा रजनी, डा मृदुला वर्मा, डा मीना श्रीवास्तव, डा सुषमा त्रिवेदी ने प्रतिभाग किया।

 रिपोर्टर : आईबी सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.