एक बार फिर अनित शुक्ला ने अपना खून देकर बचाई गरीब की जान

अयोध्या :  जनपद के नवसृजित मां कामाख्या नगर पंचायत में समाजवादी पार्टी से चेयरमैन पद का चुनाव लड़ रहे अनित शुक्ला ने एक बार फिर से अपना खून देकर मानवता की मिसाल को पेश किया, समाज सेवा को अपने जीवन का सबसे बड़ा ध्येय मान कर चलने वाले अनित शुक्ला अपने इसी स्वभाव के चलते सभी तबकों की आंखों के तारे बने हुए हैं स्थानीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि अनित शुक्ला हमारे सुख दुख में हमेशा ही शामिल रहते हैं जब यहां मुसीबत के वक्त सबके दरवाजे बंद हो जाते हैं तो केवल एक ही सहारा होता है अनित शुक्ला अनित भैया ने हम सभी के लिए खुद को समर्पित कर दिया है चाहे दिन हो या रात गर्मी हो या बरसात अनित भैया तन मन धन से हम सभी की सेवा के लिए हमेशा खड़े मिलते हैं, किसी का इलाज कराना हो य किसी गरीब की बेटी की शादी का मामला हो अनित शुक्ला उनका अपने परिवार की तरह ही पूरी मदद करते दिखाई पड़ते हैं।

इस विषय में जब अनित शुक्ला से बात किया तो उन्होने बताया की कल मैं अपने चुनाव प्रचार प्रसार में जनता के बीच जनसंपर्क  कर रहा था, कि तभी अचानक से भरतपुर निवासी गंगा कौशल का फोन आया और उनके द्वारा बताया गया कि कंधई पुत्र छोटेलाल जिसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है जो सुनबा ग्रामसभा का निवासी है जिसकी हालत बहुत ही नाजुक बनी हुई है डॉक्टर ने उसके लिए तत्काल खून की मांग की मांग की है और अगर समय से खून न मिल पाया तो कोई बड़ी समस्या हो सकती है, मै तुरंत ही अपना प्रचार प्रसार बंद कर सीधे लखनऊ के लिए रवाना हो गया और वहां पर पहुंच कर दो यूनिट खून देकर मैने अपने सेवक होने का धर्म निभाया और परिवार को यह भरोसा दिलाया कि मैं हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा हूं, अनि शुक्ला ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं जो मुझे राजनीत आती हो मैं एक मामूली सा जनता का सेवक हूं और सेवा ही अपना धर्म मानता हूं आज चुनाव लड़ रहा हूं यह भी क्षेत्र के विकास जनता के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए ही लड़ रहा हूं , मुझे तो नेताओं की तरह मीठी मीठी बातें करके या झूठ बोलकर किसी को रिझाना भी नहीं आता मैं तो बस अच्छी नियत से सच्चाई के साथ चुनाव मैदान में उतरा हूं और मुझे पूरा भरोसा है कि यहां की जनता जो मेरे परिवार की तरह है वह अपने इस बेटे अनित शुक्ला का पूरा ख्याल रखेगी अनिल शुक्ला से जब पूछा गया कि यह आप चुनाव की वजह से तो नहीं कर रहे हैं तो अनिल शुक्ला ने कहा कि 10 साल से ज्यादा हो रहा है लोगों की सेवा करते हुए तभी मैंने किसी से कोई अपेक्षा नहीं रखी बस लोगों से हमेशा आशीर्वाद ही मांगा कि ऐसे ही मैं उनका सेवादार बनकर के उनकी सेवा करता रहूं अब तक अनगिनत लोगों को अपना खून देकर उनकी जान बचा चुका हूं अनगिनत बहनों की शादी कर कन्यादान कर चुका हूं अनगिनत गरीबों का इलाज करवा चुका हूं उनका घर बनवा चुका हूं, कोरोना के टाइम जब सारे नेता अपने घरों में बैठे थे उस वक्त में लोगों के बीच में था और राशन पानी के साथ-साथ जिसकी जो भी आवश्यकता थी उसको लेकर मैं उसके चौखट तक पहुंचा हूं जब लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे थे।

उस वक्त भी मैं उनके साथ उनकी मदद में खड़ा था और यह मैं किसी लालच के लिए नहीं किसी स्वार्थ के लिए नहीं अपने मन की शांति के लिए करता हूं और ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य बनाया है कि मैं उनकी सेवा कर पा रहा हूं अनित शुक्ला से जब पूछा गया कि कैसा दिख रहा है चुनाव का परिदृश्य तो उन्होंने कहा की हमारे क्षेत्र की जनता मेरा पूरा परिवार है वह किसी के भी मीठी बातों में नहीं आएगी किसी के बहकावे में नहीं आएगी, वह जानती है कि उसकी सेवा कौन कर सकता है उनके क्षेत्र का विकास कौन करा सकता है हमारे क्षेत्र का हमारा हर परिवार अपने इस सेवक के साथ है और मुझे उनका आशीर्वाद जरूर प्राप्त होगा।

रिपोर्टर : सुनील तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.