50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई

आजमगढ़ : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम द्वारा सीएचसी देवगॉव, बड़सरा खालसा, राजकीय पॉलिटेक्निक फूलपुर-पवई का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यूपी सिडको द्वारा संभागीय परिवहन कार्यालय एवं सारथी हाल का निर्माण कार्य, सेतु निगम द्वारा गोला बाजार मार्ग के घाघरा नदी पर सेतु का निर्माण कार्य किया जा रहा है।


इसी प्रकार यूपीपीसीएल द्वारा राजकीय बालिका छात्रावास आजमगढ़, कटघर लालगंज, अंबारी पवई, बगवार बिलरियागंज, चंद्रमा ऋषि संस्थान स्थल का पर्यटन विकास का कार्य एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेंहनगर का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत माह नवंबर में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएसटीओ को यूपीपीसीएल के संबंधित अधिकारी के बारे में सचिव को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

सी एंड डीएस द्वारा मार्टिनगंज में फायर स्टेशन, राजकीय इंटर कॉलेज जमुड़ी, खुजियारी, नगर पंचायत जहानागंज में पंचायत भवन का निर्माण एवं हरिऔध कला केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सी एंड डीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि हरिऔध कला केंद्र का निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त जल्द से जल्द कराएं।
 इसी के साथ ही पीसीसीडी आजमगढ़ द्वारा वृहद गो संरक्षण केंद्र हिच्छनपट्टी, मकरहा अतरौलिया एवं 72 हेल्थ वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने पीसीसीडी आजमगढ़ के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि गो संरक्षण केंद्र का निर्माण माह दिसंबर के अंत तक पूर्ण कराएं एवं 36 हेल्थ वैलनेस सेंटर जल्द से जल्द पूर्ण करायें।

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि आप द्वारा जो निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसको गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा ईटीसी मोड में 50 करोड़ से ऊपर की परियोजना में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की समीक्षा में जिलाधिकारी ने एकेडमिक ब्लॉक के सुपर स्ट्रक्चर एवं फिनिशिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के लिए निर्माण खंड-5 के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य की प्रगति माहवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों को पूर्ण करने हेतु श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर कार्य को पूर्ण करायें। इसी के साथ-साथ आवासीय भवन एवं फैसिलिटी सेंटर का निर्माण कार्य तेजी से करायें।

इसी प्रकार गंभीरवन में निर्माण खंड-5 द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। उप श्रमायुक्त ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय के आधार पर ही होगा, इसमें आजमगढ़ मऊ बलिया के पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करेंगे। इसकी क्षमता 1000 छात्र-छात्राओं की है, जिसमें 500 छात्र एवं 500 छात्राएं हैं। इसमें 6 से 12 तक की कक्षाएं चलाई जाएगी। शुरुआत में जो बच्चे 5वीं कक्षा में है, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। कार्यदायी संस्था द्वारा अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण जनवरी 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने डीएलसी को निर्देश दिया कि अटल आवासीय विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कर प्रगति से अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र, श्री प्रखर कुमार सिंह आईएएस प्रशिक्षु सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर, अधिशासी अभियंता एवं विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.