बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए लोगों को जागरूक किया गया

आजमगढ़ : जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्ग निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गिरते बाल लिंगानुपात व बाल संरक्षण के जागरूकता के लिए महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रीति उपाध्याय एवं वन स्टाप सेन्टर मैनेजर श्रीमती सरिता पाल, डीसी श्रीमती अन्नू सिंह, श्रीमती ममता यादव, श्रीमती पिंकी सिंह, रीना सिंह एवं इन्दु द्वारा रोडवेज बस स्टेशन पर सरकारी/प्राइवेट वाहनों एवं सार्वजनिक भवनों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया गया। 

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रोडवेज बस स्टैण्ड से स्टीकर चस्पा कर गिरते बाल लिंगानुपात व बाल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सार्वजनिक भवनों एवं कार्यालयों पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का स्टीकर चस्पा कराया जायेगा। उन्होने कहा कि बेटा/बेटी दोनों को समान शिक्षा दें व किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें।

रिपोर्टर : सी बी भास्कर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.