चांदन दुर्गा मंदिरों में पट खुलते ही मां महागौरी पूजा, दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

बांका  चांदन प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में विधि पूर्वक माता की प्रतिमा स्थापित होने के साथ ही पहेली दर्शन को श्रद्धालु उमड़ पड़े। आज बुधवार को नवरात्रि का अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं और आज मां दुर्गा के आठवें स्वरूपा आदि शक्ति मां गौरी की पूजा के लिए महिलाएं, कुमारी कन्याओं एवं पुरुषों ने मां गौरी की पूजा के मंदिर परिसर में उमड़ पड़े हैं। लोगों का मानना है कि मां महागौरी उत्पत्ति के समय के 8 वर्ष की थी इसलिए इन्हें नवरात्र के आठवें दिन पूजा किया जाता है और ये अपने भक्तों के लिए अन्नपूर्णा सरूपा हैं। यह धन वैभव और सुख शांति अधिष्ठात्री देवी हैं। पहले और आठवें दिन के व्रत करने से भी पूरे 9 दिन का व्रत का फल मिलता है। इसलिए आज महिलाएं माता के सम्मुख खड़ी होकर, कोई दंडवत होकर मन्नते मांग रही है।

चांदन दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विक्रम कुमार दुबे ने कहा कि प्रशासनिक आदेश अनुसार कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक सभी को मंदिर परिसर में आना है। एवं पूजा पाठ किया जा रहा है।  उपाध्यक्ष नीरज सिन्हा ने कहा इस बार मंदिर में ज्यादातर लोगों को भीड़ लगाकर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। कतार वध महिलाएं पूजा अर्चना कर सकती हैं। लेकिन कोरोना गाइडलाइन के साथ। व्रतियों को मां महागौरी के सम्मुख, मंदिर के बाहर पूजा अर्चना कर रही हैं। ताकि मंदिर के अंदर ज्यादातर भीड़ ना हो। समिति चाहती है कि विभागीय आदेशानुसार एवं कोरोना को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पूजा का कार्य किया जाए।

रिपोर्टर:  राकेश कुमार बच्चू चांदन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.