कांग्रेस नेता तनवीर खान ने आज किया अनशन

बदायूं : जनसमस्याओं का समाधान न होने और प्रशासन की संवेदनहीनता से आहत कांग्रेसियों का ककराला में क्रमिक अनशन जारी रहा। धरने के 47 वें दिन 22/10/2024 आज  कांग्रेस नेता तनवीर खान ने क्रमिक अनशन किया। अनशन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चला। अनशन प्रतिदिन चलेगा। अनशनकारी तनवीर खान ने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान तक अनशन जारी रहेगा।  बेमियादी धरने और अनशन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत यादव ने कहा कि भाजपा नेताओं के दबाब में ककराला और आस पास के ग्रामों में लगाये जा रहे  मेडिकल कैम्प प्रशासन ने बन्द करा दिए हैं।  यह शर्मनाक है। भाजपा नेता बदले की राजनीति कर रहे हैं।  ककराला और आस पास के बीसियों ग्रामों की बजह से भाजपा को शेखूपुर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ता है। अपनी हार का  बदला लेने के लिए भाजपा नेताओं द्वारा प्रशासन पर धरने की जायज मांगों को नजरअंदाज करने का  नाजायज दबाब डाला जा रहा है।उन्होंने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के जनविरोधी कृत्यों का जबाब देगी उन्होंने कहा कि ककराला और आस पास के दर्जनों ग्रामों की लाखों की आबादी पर आधार केन्द्र न होने से लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। महीनों चक्कर काटने पड़ते हैं। महिलाओं और बच्चों को सुबह बदायूँ जाकर लाइन में लगना पड़ता है फिर भी आधार कार्ड नहीं बन पाते। उन्होंने ककराला में तत्काल आधार केन्द्र खोलने की मांग की। कहा कि ककराला , आस पास के ग्रामों और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में डेगूं ,चिकनगुनिया ने महामारी का रूप ले लिया है। गरीब और किसान कर्ज लेकर अपने बच्चों का इलाज करवा रहे हैं। महिलाओं द्वारा गहने बेचकर अपने बच्चों के इलाज कराने की सूचनाएं हैं।  कहा कि भाजपा नेताओं के दबाब में ककराला और आस पास के ग्रामों में बंद किए मेडिकल कैम्पों को प्रशासन फिर शुरू करे । उन्होंने कहा कि दसियों सालों से ककराला मुहम्मद गंज व अलापुर को रास्ते खस्ताहाल हैं । रोज एक्सीडेंट होते रहते हैं। ककराला से मुहम्मद गंज को पूरी सड़क का निर्माण चाहते हैं ।ककराला से अलापुर के लिए दोनों मार्गों पर सड़क निर्माण होना चाहिये। कहा कि ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा न होने से बहुत से लोग बदायूँ नहीं पहुंच पाते रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। ककराला और आसपास के दर्जनों ग्रामों के लोगों की जिंदगी बचाने को सीएचसी में इमरजेंसी बहाल हो। चौबीस घण्टे डॉक्टरों की तैनाती हो।एक्सरे समेत सभी जांचों की सुविधा दी जाये। बच्चों का डॉक्टर , महिला डॉक्टर समेत सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाए। धरने द्वारा संक्रामक बीमारियों के इलाज को ककराला के हर बार्ड और आस पास के हर गाँव में मेडिकल शिविर लगाने , फ्री जांच करने , ककराला अस्पताल में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था व एक्स रे समेत जांचें और डॉक्टरों की नियुक्ति ,  ककराला से मुहम्मद गंज और ककराला से अलापुर को जाने वाली खस्ताहाल सड़कों के निर्माण , ककराला में आधार संशोधन /निर्माण केन्द्र बनाने , ककराला पशु अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति , ककराला में महिला डिग्री व इंटर कालेज की स्थापना , ककराला में पुस्तकालय व रीडिंग रूम की स्थापना आदि जनमुद्दों को उठाया जा रहा है। धरने पर  फ़ैजियाब खान , आबिद अली , तजम्मुल अंसारी , डॉ0 सोहराब खान , फ़ैज़ खान , तौहीद आलम , कामिल खान , पप्पू यादव , बालकिशन यादव , रूपेश यादव , लालवीर यादव , सत्यवीर यादव ,  हिलाल ,लबीब खान, फितरत खान, नुरुल हसन समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।

रिपोर्टर : शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.