बदायूँ विभिन्न थाना क्षेत्रों से 04 वांछित वारंटी अभियुक्त गण एवं शांति व्यवस्था भंग करने पर कुल 11 व्यक्ति गिरफ्तार।

बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अंंन्तर्गत आज दिनाँक 17-03-2021 को थाना बिसौली पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त चंद्र पुत्र बुद्धि निवासी ग्राम मिठामई बिसौली जिला बदायूँँ संबंधित वाद संख्या 1708 वर्ष 2018 धारा 138 बी विद्युत अधिनियम को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा एक अभियुक्त ताहिब पुत्र बबलू नि0 हुसैनपुर थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को संबंधित वाद संख्या 91/2019 धारा 128 सीआरपीसी को गिरफ्तार किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 52/21 धारा 363/366/376 भादवि व ¾ पाक्सों एक्ट के वांछित अभि० अनिल शर्मा उर्फ़ नन्हे पुत्र नथ्थू निवासी गेनी थाना अलीगंज ज़िला बरेली को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस दवारा एक नफर वारण्टी सुनील पुत्र रामवीर नि0 ग्राम नैनामई थाना उसावा बदायूँँ संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 2385/14 धारा 3/25A ACT को गिरफ्तार किया गया। -शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्यवाहीः- थाना बिसौली पुलिस द्वारा 02 अभि0गण 1- अभियुक्त बबलू पुत्र राजवीर एवं 2- विकास पत्र सत्यवीर निवासी गण ग्राम अन्ताईपुर थाना बिसौली जिला बदायूं को गिरफ्तार किया गया । थाना उसावां पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- जीतराम पुत्र ख्याली राम नि0 ग्राम नगरिया भूरी थाना उसावां बदायूँँ 2.छविराम पुत्र सरनाम निवासी ग्राम आनन्दपुर थाना उसावां जनपद बदायूँँ 3- शकील अहमद पुत्र अब्दुल हकीम 4 - नासिर पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम सिसौरा थाना उसावां जनपद बदायूँँ को गिरफ्तार किया गया । थाना बिनावर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त आर्येन्द सिंह उर्फ छोटे पुत्र राजेश्वर निवासी ग्राम विलहत थाना बिनावर जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । थाना कुवरगाँव पुलिस द्वारा 04 अभि0गण 1- महेशपाल पुत्र ओमपाल 2- रामौतार पुत्र रामलाल बदायूं 3- ज्ञान सिंह पुत्र ओमपाल 4- नीरज पुत्र श्यामचरन नि0गण पनौटा थाना कुवरगाँव जनपद बदायूँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी करते हुए सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.