बदायूँ युवा मंच संगठन की एक बैठक संगठन के नगर अध्यक्ष हिमांशु श्रीवास्तव एवं जिला मीडिया प्रभारी कमल मिश्रा के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।

बदायूँ आज दिनाँक 25/03/2021 को युवा मंच संगठन की एक बैठक संगठन एवं बदायूँ नगरध्यक्ष हिमांशू श्रीवास्तव एवं ज़िला मीडिया प्रभारी कमल मिश्रा नेतृत्व में सिविल लाइंस संगठन कैम्प कार्यालय पँचायत चुनाव, होली एवं शब-ए-बरात के मद्देनजर शांति बनाये रखने के लिये सम्पन्न हुई । युवा मंच संगठन ने मोटर एक्ससीडेंट क्लेम एक्सपर्ट यू०वैश्य एड० ने युवाओं को बताया कि होली पर रोड एक्ससीडेंट हर रंग में भंग डालते नज़र आते है इसलिये प्रयास ये करे होली वाले दिन वाहनों को सावधानी से चलाये बहुत ही आवश्यता हो तब ही तब यात्रा करें ज़रूरी कार्यो को होली से पूर्व कर लें होली अपने घरों पर मनाये शराब आदि पीकर वाहन ना चलाएं मोटर साईकिल पर हैलमेट पहने की यात्रा करें अपने वाहनों के प्रपत्रों में ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी, बीमा फिटनेस के प्रपत्र ज़रूर पूरे रखे इन कागजो के बगैर वाहन ना चलायें । इस मौके कुछ नवीन पदाधिकारीयों को नवीन जानकारी दी गयी जिसमें बदायूँ तहसील प्रभारी अंकित मौर्य को बनाया गया साथ ही बदायूँ नगर उपाध्यक्ष कुणाल शर्मा, हिमांशू गुप्ता, शिवांश श्रीवास्तव, नगर सचिव पारस सिंह, अखिल कुमार, विशाल शर्मा, जयस्वरूप सक्सेना, अवनेश कुमार को मनोनीत किया गया । बैठक को संबोधित करते हुये युवा मंच संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि होली एवं शब-ए-बरात एक साथ है इसके मद्देनजर संगठन के ओर से युवाओं से अपील है कि होली पर कैमिकलयुक्त रंगों का प्रयोग ना करे गुलाल या नैचुरल रंगों से होली खेले, शराब या नशीले पदार्थो का सेवन ना करे, त्यौहार पर रंग में भंग से बचने के लिये आपसी भाईचारे और बदायूँ की गंगाजमुनी तहज़ीब को बनाये रखने के लिये होली और शब-ए-बरात दोनों त्यौहार की गरिमा बनाये रखना हम सब का दायित्व एवं फ़र्ज़ है । युवा मंच संगठन के पदाधिकारी आकाश बाबू एवं सत्यम सिंह ने युवा को संदेश दिया कि होली के पर्व को शाँति व्यवस्था के साथ मनाया जायेगा और युवाओं को शोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जावेगा की वे किसी भी तरह के उपद्रव से और विवादित बातों से बचेंगे अक्सर होली के पर्व लोग सड़क दुर्घनाग्रस्त हो जाते है तेज़ मोटरबाइक चलाते है नशे का सेवन करते है अतः अभिभावकों से एवं आमजन नागरिकों से अपील है कि वे नशीली पदार्थो से बचे आपसी सौहार्दपूर्ण त्यौहार होली एवं शब-ए-बरात में आपसे भाई चारा निभाये गले मिलकर गिले शिकबे को मिटायें । अंत मे संगठन के बदायूँ जिले के जिलाधिकारी ने कहा प्रत्येक क्षेत्र ने युवा मंच संगठन अब युवाओ के मार्गदर्शन के लिये एक्सपर्ट्स बैठक प्रत्येक माह में रखी जायेगी जिसमे अलग अलग क्षेत्रो से युवाओं को विभिन्न जानकारियां मिलेंगी । बैठक का संचालन विराज पाठक एवं सचिन जोशी ने किया । इस मौके पर अंशू गुप्ता आदित्य कुमार, विक्की गुप्ता पंकज कुमार वंश कश्यप राहुल शाक्य किशन अश्वनी शर्मा अमित गौरव यादव अजय सिंह आदि उपस्थित रहें । रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.