रसोईया कर्मियों को नहीं मिला 8 माह से मानदेय होली रही बे रंग

बदायूं  : उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगातार 20 वर्षों से कार्य कर रहे रसोईया कर्मियों का मानदेय होली जैसे प्रमुख त्योहारों पर ना मिलना कोई नई बात नहीं है विगत कई वर्षों पर ऐसी लापरवाही होती रही है   राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोईया कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मृदुलेश यादव ने कहा संगठन की मांग पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया था कि होली के त्यौहार से पहले सबको वेतन बा मानदेय मिल जाना चाहिए लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते रसोईया कर्मियों को सितंबर से मार्च तक का मानदेय नहीं मिल पाया है जिसके कारण सभी रसोईया कर्मियों के परिवार में होली का त्यौहार सुना है संगठन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि होली से पहले मानदेय जारी न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जिससे भविष्य में ऐसा दोबारा ना हो।

 संवाददाता : शमसुल हसन/नीलोफर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.