बदायूँ अब कुरैशी समाज के लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बफाती मियां।

बदायूँ प्रांतीय आवाहन पर आज जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग जनपद बदायूं के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बदायूं को सौंपा प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन चौधरी वफाती मिया ने कहा कि अब कुरैशी समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके हक और हुकूक की लड़ाई अब कांग्रेश लड़ेगी सरकार से मांग है कि इस समाज के नौजवानों को झूठे मुकदमों में जो फंसाए गए हैं उन नौजवानों की जांच कराकर निर्दोष साबित होने पर उनसे तत्काल मुकदमे वापस लिए जाएं और उनको रिहा किया जाए बीजेपी की सरकार बनने के बाद कुरैशी समाज के लोगों का मीट का छोटा-मोटा जो कारोवार था वो अब बिल्कुल बंद हो गया है सरकार ने मीट लाइसेंस बनबाने की प्रक्रिया को इतना कठिन बना दिया है कि छोटा मोटा दुकानदार इसकी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाता और कस्बों और शहरों में मीट की दुकान नहीं खोल पाते इस कारण यह समाज बेरोजगारी की समस्याओं से जूझ रहा है उन्होंने कहा कि जनपद में स्लाटर हाउस की मांग लंबे समय से की जा रही है मगर जनपद बदायूं में स्लाटर हाउस ना होने के कारण यहां के मीट विक्रेताओं को बरेली संभल मुरादाबाद से मीट लाना पड़ता है रास्ते में पुलिस परेशान करती है और स्लाटर हाउस वाले मीट काफी मनमानी दामों में इन दुकानदारों को देते हैं इसी कारण आज मीट काफी महंगा हो गया है सरकार से मांग है कि जनपद बदायूं में अति शीघ्र स्लॉटर हाउस का निर्माण कराया जाए जिला प्रवक्ता मास्टर अजीम और जिला उपाध्यक्ष जमाल चौधरी और प्रदेश सचिव युवा अकबर अहमद डंपी ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में बंद हुए चमड़े के कारखाने आगरा कानपुर हापुड को तत्काल चालू कराया जाए जिससे से जुड़े सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके और सरकार को चाहिए कि तत्काल कुरैशी समाज की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर चालू किया जाए ताकि वह अपनी समस्याओं को सरकार को बता सके ज्ञापन देने वालों में हाजी ताहिर उद्दीन ,जमील अंसारी।, सललनभाई ,इकरार अली, सलीम ,,अकरम चौधरी ,मिर्जा अफजाल, शकील अंसारी ,जमील अंसारी ,अफसर अली ,जिला महासचिव वसीम कुरेशी,, कल्याण मियां ,,आदि लोग मौजूद रहे। जिला संवाददाता शमसुल हसन/नीलोफर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.