बदायूँ भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर भामाशाह सेना का हुआ उदय ।

बदायूँ संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने अवगत कराया की भामाशाह सेना के द्वारा दिनाँक 28/06/2021 को दानवीर शिरोमणि भामाशाह जी की 475 जयंती के उपलक्ष्य में राज्यमंत्री महेशचन्द्र गुप्ता जी के द्वारा ज़रूरतमंद लोगो को सूखे खादान सामिग्री के पैकेट भामाशाह सेना के ओर दिये जायेंगे एवं बृक्षारोपण किया जायेगा साथ बताया गया की भामाशाह सेना का मुख्य उद्देश्य वैश्य युवाओं को जोड़ कर दानवीर शिरोमणी भामाशाह जी के आदर्शो पर चलने के लिये किया जायेगा प्रेरित साथ ही भामाशाह सेना के संरक्षक मण्डल के निर्देशों पर सामाजिक कार्यो को देंगें गति जल्द ही सेना को ब्रह्दरूप देकर पदों पर सृजित किये जायेंगे पदाधिकारी पूरे प्रदेश से लेकर भारतवर्ष में होगा सेना का गठन । इस अवसर पर एड० कौशल गुप्ता ने बताया कि भामाशाह सेना का कोई भी कार्यकर्ता किसी प्रकार चंदा उगाई का कार्य कभी नहींं करेगा जो सहयोग साथ होगा वह पदाधिकारियों से आपसी सहयोग से करेंगें । इस अवसर पर एड० कौशल गुप्ता, अरुण महाजन कुक्कू, रतन गुप्ता बरेली, सर्वेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, विनोद गुप्ता, देवध्वनी गुप्ता, विकास माहेश्वरी, रामौतार गांधी, नरेंद्र गुप्ता, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, संजीव गुप्ता, ज्वाला प्रशाद गुप्ता, संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, अजय के गुप्ता, दिलीप गुप्ता एड०, सचिन सेवक, चंदन गुप्ता, विशाल गुप्ता, अंश गुप्ता, पंकज गुप्ता, शिवस्वरूप गुप्ता, मुरलीमरोहर गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, अमन गुप्ता, अनूप गुप्ता, अंकित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.