बदायूँ थाना उझानी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र समेत कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार।

बदायूँ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँँ संकल्प शर्मा के निर्देशन में एंव पुलिस अधीक्षक नगर बदायूँँ के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँँ के नेतृत्व में अवैध शस्त्र रखने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अंंन्तर्गत दिनांक 10.07.21 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर मौ0 गद्दीटोला में सुधीर की चक्की के सामने बाड़ा वाले खेत से कुल 04 अभि0गण 1. भूरे कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी, 2. शमशाद उर्फ कल्लू पुत्र ईशरत नि0गण मोहल्ला गद्दीटोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँँ, 3. दिलशाद पुत्र नवी अहमद तथा 4. आशु पुत्र शकील नि0गण मोहल्ला अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँँ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से एक- एक चाकू नाजायज बरामद हुए । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर क्रमशः मु0अ0सं0 320/21, मु0अ0सं0 321/21, मु0अ0सं0 322/21 एवं मु0अ0सं0 323/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता- 1. भूरे कुरैशी पुत्र याकूब कुरैशी, 2. शमशाद उर्फ कल्लू पुत्र ईशरत नि0गण मोहल्ला गद्दीटोला कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँ, 3. दिलशाद पुत्र नवी अहमद तथा 4. आशु पुत्र शकील नि0गण मोहल्ला अयोध्यागंज कस्बा व थाना उझानी जनपद बदायूँँ। आपराधिक इतिहास अभि0 भूरे कुरैशी उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0 320/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 2. मु0अ0सं0 349/18 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम, 3. मु0अ0सं0 671/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा 4. मु0अ0सं0 670/16 धारा 3/5क/8 गौवध अधिनियम । आपराधिक इतिहास अभि0 शमशाद उर्फ कल्लू उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0 321/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा 2. मु0अ0सं0 322/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट । आपराधिक इतिहास अभि0 दिलशाद उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0 322/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट । आपराधिक इतिहास अभि0 आशु उपरोक्त- 1. मु0अ0सं0 323/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट । विवरण बरामदगीः- 4 अवैध चाकू । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. उ0नि0 रामेन्द्र सिंह, 2. कां0 284 अवनीश कुमार, 3. कां0 821 संजीव कुमार, 4. हे0कां0 406 रमेश चन्द्र मीना, 5. हे0कां0 541 प्रमोद कुमार थाना उझानी जनपद बदायूँँ । रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.