बदायूँ राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की बैठक में जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन।

बदायूँँ राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की बैठक बब्लू भाई के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें जिला कार्यकारिणी मुख्यधारा और युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का गठन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद अंसारी रहे। शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन उर्फ बब्लू भाई के नाहर खां सराय स्थित आवास पर राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया।और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला अध्यक्ष हाजी अबूबक्र अंसारी ने कहा कि संगठन का मकसद एकजुट होकर समाज सेवा करना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जहीरुल हसन उर्फ बब्लू भाई ने कहा कि संगठन के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों की हर संभव सहायता की जाएगी। बरेली से तशरीफ़ लाए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनीस अहमद अंसारी ने कहा कि अशिक्षा के अंधेरे को दूर करके शिक्षा रूपी प्रकाश को फैलाना संगठन का मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करके हमें इस समाज में एकता का माहौल पैदा करना है।उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में संगठन से जुड़ने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुस्लिम अंसारी ने कहा कि उस कौम की हालत नहीं बदल सकती जो खुद को बदलने की कोशिश न करे। उन्होंने कहा कि संगठन के लिए युवा शक्ति का विशेष महत्व होता है इसलिए हमारे युवाओं को संगठन की बेहतरी के लिए अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।इस अवसर नजमुल हसन अंसारी सभासद ककराला को राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन का कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष,छोटे अंसारी सभासद ककराला को नगर अध्यक्ष,फरहत अंसारी को जिला मीडिया प्रभारी,मिन्हाज उद्दीन की जिला सचिव,युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष समीर अंसारी, जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनस अंसारी, ताबिश अंसारी, जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ मोहम्मद आरिफ अंसारी, इनाम अंसारी, शाहिद अंसारी, अजीम अंसारी, तारिक अंसारी, जाहिद अंसारी, अलशफ अंसारी, हमजा अंसारी, अनवर अंसारी, शादाब अंसारी, वली हसन अंसारी आदि को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला संवाददाता शमसुल हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.