बदायूँ पंचायत चुनाव में निर्वाचित क्षत्रियों के सम्मान समारोह की बनी योजना। 8 अगस्त को दातागंज में होगा सम्मान समारोह।

बदायूँ जिले भर के क्षत्रिय प्रधान, बी डी सी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख होगे सम्मानित। क्षत्रिय महासभा बदायूं की एक आवश्यक बैठक गूगल मीट एप के माध्यम से जिला अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत चुनाव में निर्वाचित क्षत्रिय प्रतिनिधियों के सम्मान मे अयोजित होने वाले समारोह की योजना तैयार की गई। मुनीश कुमार सिंह को कार्यक्रम संयोजक तथा गोपाली सिंह, अवनीश सोलंकी, मनोज कुमार सिंह व राजपाल सिंह को सह संयोजक नियुक्त किया गया। विचार व्यक्त करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 18 प्रतिशत क्षत्रिय निवास करता है। आजादी के बाद से क्षत्रिय सर्वाधिक भूमिहीन हुए, सर्वाधिक क्षत्रिय श्रमिक बने, संसद और विधनसभा मे क्षत्रिय प्रतिनिधित्व घटा, पंचायतों और सहकारी समितियों में भी हमारा प्रतिनिधित्व कम हुआ है। सरकारी नौकरियों में भी क्षत्रिय प्रतिनिधित्व निरन्तर कम होता जा रहा है। यह बड़ी चिंता का विषय है। इन सभी विषयो पर क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश चिंतित हैं तथा उपाय तलाशे जा रहे हैं। इन विषयो पर कार्य आरंभ हो चुका है। समाज के आर्थिक, शैक्षिक और राजनैतिक उन्नयन हेतु लंबे संघर्ष की योजना बनाई जा रही है। जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान पंचायत चुनाव में निर्वाचित क्षत्रिय प्रधान, बी डी सी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य व ब्लाक प्रमुख के सम्मान में आठ अगस्त 2021 को दातागंज में सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस समारोह में जनपद बदायूं के समस्त नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रतिनिधित्व रहेगा। इस समारोह में हम विधानसभा चुनाव लड़ने की सामर्थ्य रखने वाले क्षत्रिय महानुभावों को भी सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन करेगें। बैठक में प्रमुख रूप से राकेश सिंह, डाल भगवान सिंह, करुणा सोलंकी, विजय पाल सिंह भदौरिया, सरिता सिंह, रतन वीर सिंह, दिनेश सिंह एडवोकेट, ब्रजेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला महासचिव वेदपाल सिंह कठेरिया ने किया। रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.