बदायूँ खण्ड विकास अधिकारी वजीरगंज के कार्यालय पर हुआ भ्रष्टाचार के विरुद्ध राष्ट्र राग।

बदायूँ भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में मण्डल समन्वयक शमशुल हसन के नेतृत्व में खण्ड विकास अधिकारी विकास खंड वजीरगंज (बदायूँ) के कार्यालय पर सत्याग्रह कर सूचना कार्यकर्ताओं ने भ्रष्ट अधिकारियों को सद्बुद्धि प्रदान करने के लिए राष्ट्र राग ""रघुपति राघव राजा राम........."" का कीर्तन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी को सौंपा l इस अवसर पर विचार वयक्त करते हुए केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल ने कहा कि अधिकारी निर्धारित अवधि में जनता से नहीं मिलते हैं तथा सीयूजी मोबाइल नंबर पर नागरिकों से संवाद नहीं करते हैं l सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4 का अनुपालन नहीं किया गया है एवं जनहित गारंटी कानून की उपेक्षा की जा रही है। जनपद के प्रभारी मंत्री व सांसद आंवला द्वारा संगठन के मुद्दों पर संज्ञान लिया जाना स्वागत योग्य कदम है। भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मण्डल समन्वयक शमशुल हसन ने कहा कि विकासखंड इकाई को सक्रिय बनाने हेतु प्रत्येक विकास खंड में खंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी अवर अभियंता के पदों पर नियुक्ति के साथ ही सभी स्वीकृत पद भरे जाने की जरूरत है l मनरेगा के अंतर्गत कृषको की भूमि पर बलपूर्वक अवैध रूप से कब्जा करके कृषकों की सहमति के बिना तथा अधिग्रहण किए बिना उनकी भूमि पर निर्माण कार्य कर कृषकों को हानि पहुचाई जा रही है l इस अवसर पर प्रमुख रुप से अखिलेश चौहान, दीपक माथुर, महेश चंद्र, सत्यपाल सिंह व घेरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.