बदायूँ थाना सहसवान क्षेत्रान्तर्गत दि0 26/09/2021 में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चोरी में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्त को दो चोरी हुये मोबाईल सहित किया गिरफ्तार।

बदायूँ थाना सहसवान क्षेत्र में कस्बा सहसवान मे दिनांक 26/09/2021 को हुई घटना के संम्बन्ध में वादी श्री सोमवीर पुत्र दफेदार सिह नि0ग्राम केशो की मढैया थाना सहसवान जनपद बदायूँँ की तहरीर पर बावत अभि0गण नाम पता अज्ञात द्वारा वादी के दो मोवाईल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना सहसवान पर मु0अ0सं0 442/21 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ । अभियोग का सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण / क्षेत्राधिकारी सहसवान के पर्यवेक्षण एंव प्रभारी सहसवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । जिसमें अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम के द्वारा दिनांक 08/10/2021 को मुखवीर द्वारा सूचना पर की मोबाईल चोरी के अभियुक्तगण बिसौली रोड पर स्थित एच0पी0 गैस एन्जसी के पास पांच व्यक्ति रोड पर आने जाने वाले व्यक्ति को लूटने की योजना बना रहे है इसी सूचना के आधार पर स्थानीय थाना से पुलिस टीमे गठित कर दविश दी गई तो दो अभियुक्तो को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा अन्य तीन अभियुक्त फरार हो गये । जिन्होने दिनांक 26/09/2021 को कस्वा विल्सनगंज कचहरी के पास से उपरोक्त मुकदमे के वादी के दो मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम दिया था । घटना से सम्बन्धित अभियुक्त के कब्जे से मोबाइल बरामद हुये । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1.मेहरवान पुत्र कौतन शाह नि0 ग्राम बहेटा गौसाई थाना बिल्सी बदायूँ 2.तसलीम पुत्र अफसर नि0 ग्राम बहेटा गोसाई थाना बिल्सी बदायूँ फरार होने वाले अभियुक्त 1-विलाल पुत्र नवी अहमद नि0 ग्राम बहेटा गोसाई थाना बिल्सी , बदायूँँ 2-जफरुद्दीन पुत्र रिजायूद्दीन नि0 उपरोक्त 3-डा0 अलकारे आलम पुत्र इस्लाम खां नि0 मौ0 पछाया कस्वा व थाना इस्लामनगर , बदायूँँ बरामदगी का विवरण 1-मेहरवान पुत्र कौतन शाह उपरोक्त से एक अदद तमन्चा नाजायज 315 वोर व 1 जिन्दा मय एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक मोबाईल चोरी किया गया बरामद हुआ । 3.तसलीम पुत्र अफसर से एक अदद छूरा नाजायज व एक मोबाईल चोरी किया गया बरामद हुये। बरामदगी व लूट की योजना बनाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 444/21 धारा 399/402 भादवि बनाम मेहरवान आदि पांच नफर व बरामद तमन्चा के आधार पर मु0अ0सं0445/21 धारा 3/25 ए0एक्ट बनाम महेरवान उपरोक्त व बरामद चाकू के आधार पर मु0अ0सं0 446/21 धारा 4/25 ए0एक्ट बनाम तसलीम उपरोक्त पंजीकृत कर मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । गठित टीम में शामिल अधि0/कर्मं0गण 1.उ0नि0 श्री रोविन सिह थाना सहसवान जनपद बदायूँ 2.का0 1458 किशन चोधरी थाना सहसवान जनपद बदायूँ 3.का0 1714 आशीष कुमार थाना सहसवान जनपद बदायूँ। रिपोर्टर आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.