पात्रों को नहीं मिल पा रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ।

बदायूँ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हर घर का सपना होगा पूरा वहीं जनपद बदायूँ के विकास खंड बिसौली क्षेत्र के गांव करनपुर के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिस कारण गांव के कुछ ग्रामीण कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए जब पीड़ित से बात की तो पता चला कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास देने के नाम पर किसी से 10 हजार रूपये तो किसी से ₹20 हजार रूपये ले लिए गए हैं। और अब सूची से नाम कटने का हवाला देकर इन्हें पैसे भी वापस नहीं किए जा रहे हैं।पैसे मांगने पर यह कहा जा रहा है कि पैसे सचिव व आला अधिकारियों को दिये जा चुके हैं। जिसका साक्ष्य प्रधान से उक्त लोगों की कॉल रिकॉर्डिंग की गई यह कई बार प्रशासन के आला अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। और जब ये ग्राम विकास अधिकारी सुषमा यादव से शिकायत करते हैं तो इन्हें हड़का दिया जाता है। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.