बदायूँ आईरा का स्काउट भवन मे हुआ कार्ड वितरण तथा पत्रकार सम्मान समारोह।

मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है = एसपी ग्रामीण आईरा पत्रकारो के हित की आवाज = राष्टीय अध्यक्ष पत्रकारो की सुरक्षा के लिए सरकार कानून बनाये = राष्टीय महासचिव बदायूँ आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा बदायूं 2023 की नयी कार्यकारणी का कार्ड वितरण तथा सम्मान समारोह स्काउंट भवन बदायूं मे मुख्य अतिथि एसी ग्रामीण बदायूं अजय प्रताप सिंह अध्यक्षता राष्टीय अध्यक्ष आईरा फरीद कादरी जी वरिष्ट अतिथि राष्टीय महासचिव आईरा वेदभानु आर्य प्रदेश महासचिव अवरार अहमद प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत की उपस्थित मे सम्पन हुआ , मनोनीत आईरा पदाधिकारियो को कार्ड तथा माला पहना कर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया । मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है मीडिया समाज का आईना है पत्रकार अपनी जान जोखिम मे डाल समाज की हर खबर शासन प्रशासन तक पहुचा ते है पत्रकारो का सभी को सम्मान करना चाहिए आईरा के सभी मनोनीत पदाधिकारियो को बहुत बहुत बधाई । राष्टीय अध्यक्ष आईरा जनाव फरीद कादरी साहव ने कहा कि आईरा देश के 22 राज्यो मे पत्रकारो के हित की लडाई लड रही है आईरा पत्रकारो का उत्पीडन के खिलाफ हमेशा मैदान मे है । राष्टीय महासचिव बेदभानु आर्य ने कहा कि सरकार पत्रकारो की सुरक्षा तथा सम्मान के लिए कानून बनाये , पत्रकारो पर विना जांच के फर्जी मुकदमे न लिखे जाये , खबरे आदान प्रदान करने मे शासन प्रशासन सहयोग करे , आईरा हमेशा पत्रकारो के साथ खडी है । प्रदेश महासचिव जनाब अवरार अहमद ने कहा कि मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्वतंत्र स्तम्भ कहा गया है लेकिन पत्रकार स्वतंत्र रूप से समाज की बुराई भष्टाचार शासन प्रशासन तक पहुचाता है तो खुराफाती दुःशमनी मानकर उत्पीडन करने लगते है जिस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए आईरा पत्रकारो के हित के लिए समय समय पर ज्ञापन तथा आंदोलन कर सरकार को उत्पीडन तथा पत्रकारो की समस्याओ से अबगत कराने का काम कर रही है , सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि तथा बरिष्ट अतिथियो को जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह तथा जिला प्रभारी नरेन्द सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर माला पहना कर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभी अतिथि गणो का आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर मण्डल प्रभारी आईरा हिलाल बदायूँनी ने किया । सम्मान समारोह के दौरान एसपी ग्रामीण बदायूं अजय प्रताप का महिला विंग जिला प्रेसीडेंट , नीलोफर जिला वाइस प्रेसिडेंट, तहसील अध्यक्ष, फूल देकर स्वागत किया राष्टीय अध्यक्ष फरीद कादरी राष्टीय महासचिव वेद भानु आर्य , महासचिव अवरार अहमद प्रदेश प्रभारी हामिद राजपूत जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिंह प्रभारी नरेन्द्र सिंह संरक्षक सुरेश प्रसाद शर्मा जिला सचिव शमसुल हसन, राजीव पाल ,के पी यादव ,असद अहमद , हरीशंकर मिश्रा, जीशान अंसारी , अखिलेश मिश्रा कुलदीप सिंह अवीर सक्सैना अखिलेश सोलंकी राज कुमार मौर्या अरिवन्द गौतम हिमांशू उपाध्याय दीपक बार्णेय राशिद खान , ज़ीशान सिद्दीकी, धीरेश सिंह मिथुन सक्सैना कुलदीप मिश्रा , इकरार खान ,माजिद खान सर्वेश राहूल शर्मा गौरव सक्सैना बलभ्रद सिंह भानुप्रताप सिंह अखिलेश चौहान आदि मैजूद रहे । संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.