बदायूँ कृत्रिम अंग पंजीकरण हेतु 18 मार्च को शिविर आयोजित।

बदायूँ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सन्तोष कुमार ने अवगत कराया है कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैशाखी तथा स्मार्ट केन आदि) प्रदान किये जाने हेतु पंजीकरण शिविर 18.03.2023 को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगजनों का सहायक उपकरण हेतु चिन्हांकन/परीक्षण किया जायेगा। पंजीकरण हेतु दिव्यांगजन दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। उक्त षिविर में जिन दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र नहीं बने हैं उनका रजिस्ट्रेषन कर दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे। अतः दिव्यांगजनों से अपील है कि दिनांक 18.03.2023 को उक्त चिन्हांकन/परीक्षण शिविर में प्रातः 9ः00 बजे इस्लामियां इण्टर कॉलेज बदायूॅ में पहुंचकर सहायक उपकरण हेतु अपना पंजीकरण करायें। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.