बदायूँ 45 युवाओं को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित।

बदायूँ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर कैच दी रैन परियोजना 3.0 के अंन्तर्गत“ शैक्षिक व प्रेरणात्मक कार्यक्रम एवं युवा सेमीनार का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया जिसका विधिवत शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी बदायूं के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर और मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होने कैच दी रैन परियोजना की विषय वस्तु पर व्याख्यान देने वाले विषय विशेषज्ञ एवं युवा वक्ताओं कुल 45 युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजीव गुप्ता ने कहा कि हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं जो हमने भारत देश में जन्म लिया है, हमारे देश की जलवायु, रहन सहन और प्राकृतिक संसाधन हमारा विश्व में नाम करते हैं, परंतु जिस प्रकार से हम जल का अनावश्यक दोहन कर रहे हैं वो बहुत ही गंभीर और चिंता का विषय है,। श्री गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी पर मात्र तीन प्रतिशत ही जल पीने योग्य है अगर जल का अनावश्यक दोहन नहीं रोका गया तो अगला विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। अतः प्रत्येक नागरिक विशेषकर युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वो आगे आकर जल संरक्षण करें और वर्षा के जल को संरक्षित करने हेतु अपने अथक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जल राष्ट्रीय संपदा है अगर हम जल से संपन्न होंगे तो हमारा राष्ट्र संपन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला नोडल अधिकारी एनएसएस डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने इस युवा सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब नदी तालाब का जल पीकर भी 80 से 100 वर्ष तक जीवित रहते थे, परन्तु आज आरओ का पानी पीकर भी मानव बीमारियों से ग्रसित है। डा0 जायसवाल ने कहा जल है तो जीवन है वाक्य की सार्थकता तब ही होगी जब हम सब मिलकर जल संरक्षण करेगें तथा बारिश जल का संचयन कर जल स्तर बढ़ाने में अपना सकारात्मक प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता और विषय विशेषज्ञ डा संजय कुमार ने कहा कि आज जल बचाने के व्यापक प्रयास किए जाने के बाद भी हमारी भूमि के जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे आम जन प्रभावित हो रहा है, उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में लगभग चार करोड़ मृत्यु प्रदूषित जल के उपयोग और जल की कमी से होती हैं, अतः आएं जल बचाएं और जीवन बचाएं , और राष्ट्र में समृद्धि लाएं। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ0 दिनेश यादव ने इस परियोजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से कैच दी रैन परियोजना को बदायूं जनपद के 5 विकास खंडों के 50 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता हेतु संचालित किया जा रहा है, जिससे आम जन में जागरुकता उत्पन्न होगी। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक नरेंद्र सिंह यादव, डा सतीश यादव, डा प्रेम चंद, डा राहुल कुमार, डा ललित कुमार, डा0 पूर्णिमा गौड़, डा सूर्यांश रस्तोगी, डा रूचि द्विवेदी, डा विकास यादव, डा इरम अख्तर, संजीव श्रीवास्तव, रवेंद्र पाल सिंह, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, रिषभ सिंह, प्रीती यादव, आदि वक्ताओं ने अपने सशक्त विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ अनुज प्रताप सिंह ने किए। अंत में सभी 42 वक्ताओं, प्रतियोगियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.