गौवंश जिंदा हो या मृत नहीं है सुरक्षित


बदायूं :  शासन के निर्देशों का जिम्मेदारों पर कोई फर्क आखिर क्यों  नहीं पड़ता। सरकार को इस सम्बंध में लापरवाही देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। कल दिनांक 23.03.2023 को टीम (पुकार वेलफेयर सोसाइटी) अध्यक्ष  विभु शर्मा, और साथी वैभव शर्मा,पुष्कर माधव,यशदीप नेहरा एक आसफपुर रेलवे स्टेशन बिजली घर के पास एक गौ वंश का उपचार कराने गए तो वहां से आगे खाली पड़ी जमीन में एक व्यक्ति मृत गाय को खाल उतार रहा था जिसका नाम (इकरार) उससे पूछने पर इकरार ने बताया यह गाय हमें सीकरी प्रधान रामकुमार ने दी है सूचना देने पर पुलिस प्रशासन इंस्पेक्टर सिद्धांत शर्मा मौके पर पहुंचे एवम पशु चिकित्सक ने आकर गाय का पोस्ट मार्टम किया गाय की खाल उतारने पर टीम पुकार की धार्मिक आस्था का हनन हुआ अतः टीम ने सीकरी प्रधान व इकरार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया।

रिपोर्टर : प्रताप सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.