बदायूँ जनपद में शुक्रवार को विश्व टी0बी दिवस मनाया गया।

बदायूँ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में टी0बी0 मुक्त पंचांयत कार्यक्रम की शुरूरात की है, जिसे निर्णायक कदम कहा जा सकता है, जिससे जल्द ही हमें पोलियों की तरह टी0बी0 से भी निजात मिल सकेगी, वन वर्ल्ड टी0बी0 शिखर सम्मेनल में पी0एम0 मोदी ने कहा कि इस लडाई में विश्व स्वास्थ्य संगठन के अलावा नया मॉडल बनानें वाला भारत दुनिया का इकलौता देश है। हम विश्वास से कह सकते है कि टी0बी0 हारेगा भारत व दुनिया जितेगी। उन्होने टी0बी0 मुक्त पंचायत अभियान, लघु टी0बी0 निवारक उपचार और परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल की शुरूआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने वन अर्थ, वन हेल्थ के विजन को आगे बढाने की पहल की है। हमने 2025 तक देश को टी0बी0 मुक्त बनाने का संकल्प देशवासियों के विश्वास पर लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय ने कहा कि 2025 तक जनपद सहित पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। अब हमारा प्रयास क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतें बनाना है। विश्व टी0बी0 डे मनाने का उद्देश्य यहीे है कि लोंगों को इस बिमारी के बारे में जागरूक किया जायें। टी0बी0 का कारण बनने वाले जीवाणु खॉसी और छींक के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रवेश कर जाते है, इसे नजरअंदाज करने की भूल न करें। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 विनेश कुमार ने बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग की थीम है, हॉं! हम टी0बी0 खत्म कर सकतें है। यह थीम तभी सार्थक होगी जब इस रोग की समाप्ति के लिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति सहयोग करें। उन्होंनें बताया कि हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इस दिवस पर तत्कॉल जॉच और तत्कॉल इलाज शुरू करने की व्यवस्था है। जिला क्षय रोग अघिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिला क्षय रोग केन्द्र एवं 36 टी0बी0 यूनिट/डी0एम0सी0 केन्द्रों पर टी0बी0 की जॉच की सेवा उपलब्ध है। इसी क्रम में जिला बदायॅू में शुक्रवार को विश्व टी0बी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और उप केन्द्रो पर क्षय रोग के बारे में लोंगों को जागरूक किया गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.