डीएम व सीडीओ ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का अवलोकन किया , गौशालाओं को लेकर दिये कड़े निर्देश ।

बदायूँ गुरूवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार द्वारा ग्राम पंचायत दहेमी एवं ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत देहमी में बने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का अवलोकन जिलाधिकारी द्वारा किया गया उनके द्वारा इस यूनिट को इकोनॉमिकली वायबल मॉडल में डिवेलप करने के निर्देश दिए गए इस प्रकार के यूनिट्स अन्य विकास खंडों में भी स्थापित किया जाना कार्य हित में होगा अच्छा ऐसा करने के प्रयास हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा को निर्देशित किया गया। उनके द्वारा स्थापित यूनिट में आने वाले प्लास्टिक्स की अनवरत पूर्ति हेतु भी एवं नगर निकायों से टाईअप करने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसके बाद ग्राम पंचायत दहेमी के पंचायत भवन का अवलोकन किया गया जिसमें उनके द्वारा लाइब्रेरी में स्थापित किताबों में भी किताबों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए पंचायत सहायक से सरकारी अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई जैसे आयुष्मान कार्ड कितने बने हैं कितने बच्चे हैं खुली बैठक कब हुई इत्यादि सीसीटीवी कैमरा कंप्यूटर अभिलेखों के रखरखाव आदि का भी निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत दहेमी में बने खेल मैदान को और अच्छा करने के निर्देश दिए गए कि उसमें चारों दिशाओं में बेंच और प्लेटफार्म बनवा करके उसको और अच्छा किया जा सके इसके लिए अन्य विधियों से भी सहायता कराए जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रधान दहेमी द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गई तत्पश्चात उनके द्वारा ब्लॉक जगत के ग्राम पंचायत खेड़ा बुजुर्ग में डिवेलप किए जा रहे पार्क जोकि वेस्ट टू पार्क की अवधारणा पर किया जा रहा है उसका निरीक्षण किया गया एवं आरआरसी सेंटर का भी अवलोकन किया गया आरआरसी सेंटर पर बन रही खाद की प्रशंसा की गई एवं बन रहे पार को और अच्छा बनाए जाने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन कार्य को भी शीघ्रता शीघ्र पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद खेड़ा बुजुर्ग नहीं स्थापित गौशाला का निरीक्षण जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किया गया। गौशाला में भूसे एवं चारे की पर्याप्त मात्रा पाई गई परंतु साफ सफाई में थोड़ी कमी थी जिसको प्राथमिकता पर कराए जाने के निर्देश प्रधान और सचिव को दिए गए गौशाला में गोवंशो को गुड़ गुड़ भी खिलाया गया। संवाददाता आकाश तोमर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.