बदायू- पुत्र को मिलनेवाले पीएम आवास को निरस्त कराने पहुंचे पति व पत्नी-दिया ईओ को शिकायती पत्र

बदायू- पुत्र को मिलनेवाले पीएम आवास को निरस्त कराने पहुंचे पति व पत्नी-दिया ईओ को शिकायती पत्र-उसहैत के वार्ड08के मेहदी हसन पुत्र सददीक ने अपनी पत्नी सितारा के साथ नगरपँचायत कार्यालय पहुंचकर  आये दिन अपने पुत्र व पुत्रबधु नूरबानो पर प्रताणित करने व झूठे केस मे फँसाने का आरोप लगाते हुये उसे मिलने वाले पीएम आवास को निरस्त कराने के लिये ईओ विनय शँकर अवस्थी को शिकायती पत्र दिया है आरोप है वह गरीब तबके का झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला विकासखंड उसावा कस्बा व  थाना उसहैत जनपद बदायूं का रहने वाला ह मैं सहाना(16) मुस्कान (10)चुन्नी (8)मुन्नी (6 )वर्षीय  पुत्रियों व दो मासूम पुत्रों अमीरुल हसन (14) कमरुल हसन (10)एवं पत्नी सितारा के साथ रहकर मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण  कर रहा है  उसका विवाहित पुत्र अहमद हसन   व पुत्र वधू नूरबानो दोनों आए दिन हम लोगों को प्रताणित व अभद्र व्यवहार करते चले आरहे हैं पिछले दिनों मेरी पुत्र वधू ने मेरे पुत्र की सह पर मुझ पर झूठा दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिलवा दी थी पुलिस की जांच में फर्जी मामला पाया गया तभी मैंने 2 वर्ष पूर्व अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया था मैं दुर्बल व बहुत गरीब हूं और मुझे सभी मासूम अपने बच्चों की शादी करनी है जिसमें मेरा पुत्र अहमद हसन कोई सहयोग नहीं करता है  और वह मुझे धमकी दे रहा हैं तुझे एक झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा देंगे आरोप लगाते उसने पुत्र अहमद हसन को मिलने वाले पीएम आवास को निरस्त कराने के लिये ईओ को शिकायती पत्र दिया है ।

रिपोर्टर:  विनोद कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.