भ्रष्टाचार की नींव पर पंचायत चुनाव की शुरुआत : हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट मुख्य प्रवर्तक भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान

बदायूं: त्रियतरीय पंचायत चुनाव में मांगें गए जरूरी कागजों का अधिक मूल्य बसूलने की बात भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के  कार्यकर्ताताओं द्दारा सामने उजागर की गई है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी रोष है बहीं  पर दबे मुंह कुछ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि चुनाव जीतने वाले भी कमाई करने में पीछे नहीं रहते हैं । जिसकी सच्चाई आरटीआई से भी सामने उजागर हुई है।

जिला पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र पर रुपये 500/- मूल्य अंकित है, 50/- से 150/- रुपये तक अतिरिक्त लिये जा रहे हैं।
# क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत के अदेय प्रमाण पत्र पर कोई मूल्य अंकित नहीं है, तीन सौ रुपये लिए जा रहे हैं।
# नामांकन फार्म पर 50/- रुपये से 100/- रुपये तक अतिरिक्त लिये जा रहे हैं।
# चालान के 30/- से 50/- रुपये लिये जा रहे हैं।
# शपथपत्र के लिए स्टाम्प भी अधिक मूल्य पर मिल रहा है।
 # वोटर लिस्ट के लिए भी मारामारी चल रही ।

प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा नामांकन के लिए आवश्यक अभिलेखों का व्यापक प्रचार प्रसार न कराने के कारण उम्मीदवार को अनावश्यक रूप से :-
***********

@ तहसील, बैंक और विद्युत विभाग से अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में अच्छी खासी धनराशि और समय का व्यय करना पड़ रहा हैं।

@ निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भी धन और समय खर्च हो रहा है।

@ चरित्र प्रमाण पत्र के लिए भी पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।

@ शौचालय होने का प्रमाण पत्र भी जुटाना पड़ रहा है।


 # सोशल मीडिया भ्रम फैला ही रही है, प्रिंट मीडिया भी भ्रम फैलाने में पीछे नहीं है। समय रहते हुए अगर ऐसे लोगों पर जो दिन दूने रात चौगुने करोड़ पति होते चले जा रहे और मानवता को भूलते जा रहे हैं कानूनी कसना जरूरी है ताकि सरकार की छवि धूमिल न हो पाए जय हिन्द जय भारत ।

संवाददाता : शमसुल हसन/नीलोफर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.