पिकअप ने बाइक सवार छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

सहसवान-  बदायूं मेरठ हाईवे मार्ग पर मुजरिया  गांव के पास एसएस गर्ल्स इंटर कॉलेज मुजरिया के नजदीक सामने से रॉन्ग साइड से आ रही पिकअप ने सामने से आ रही बाइक सवार को टक्कर मारकर पिकअप को ले  जाकर ब्यास ढाबा आर के पब्लिक के सामने खड़ी कर दी बाइक सवार सोनू यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना के आधार पर परिवारजन व गाव वाले एकत्रित होकर जाम लगाने का प्रयास किया घटना लगभग 4:30 बजे की है की मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लोगो को समझा-बुझाकर पुलिस ने शब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी को भिजवा दिया वहां एकत्रित लोगों को नवागत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने समझा-बुझाकर जाम लगा रहे लोगों को आश्वासन दिया घटनाक्रम के अनुसार थाने के सामने लगभग 5 दर्जन से अधिक लोगों की भीड़ जुटी रही थाना पुलिस गेट के सामने खड़ी भीड़ पर कड़ी नजर रखी रही इतना ही नहीं ठीक  5:00 बजे मुजरिया गांव पर ट्रैक्टर डल्लब को हाईवे से ग्रामीण महिलाओं के द्वारा कतार बना कर बैठा कर जाम लगा दिया जहां पर 5:30 बजे तक थाना पुलिस नहीं पहुंची उसके उपरांत 6:00 बजे मुजरिया सहसवान, बिल्सी,उझानी, पुलिस भारी संख्या में पहुंचकर वहां जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर आश्वासन देकर जाम खुलवाने का प्रयास किया आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन तथा  पर जाम खोल दिया परिवारजन मृतक के परिवारजन की तहरीर के आधार पर थाना मुजरिया पुलिस ने रिपोर्ट व्यास शर्मा के तथा पिकअप के विरुद्ध दर्ज कर ली है थाना मुजरिया पुलिस ने पिकअप को एसडीएम ढाबा आर के पब्लिक स्कूल के सामने से बरामद कर थाने में खड़ी कर लिया  व्यास शर्मा अपना ढाबा बंद करके फरार हो गया इतना ही नहीं उसके 3 लड़के भी फरार हो गए बताया जाता है की पिकअप रॉन्ग साइड में तेज स्पीड से लहराती हुई जा रही थी जोकि उधर से आ रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारकर कुचल दिया सोनू यादव 17 वर्ष पुत्र नवल किशोर निवासी मुजरिया गांव कक्षा 11 का अध्ययनरत छात्र एसएस गर्ल्स इंटर कॉलेज मुजरिया में था नवल किशोर के परिवारजन गांव में किशोर की मार्ग घटना में मौत होने से कोहराम मच गया है इतना ही नहीं मार्ग दुर्घटना को लेकर पूरे गांव के लोग आज  भी उत्तेजित हैं पुलिस यदि विधिवत कार्रवाई करती है तो उन लोगों का गुस्सा ठंडा हो सकता है।

प्रभारी निरीक्षक मुजरिया सतीश कुमार ने बताया के मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत को लेकर मृतक के परिवार जन की ओर से तहरीर के आधार पर पिकअप अपने कब्जे में लेते हुए पिकअप स्वामी व्यास शर्मा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पिकअप को आर के पब्लिक स्कूल के सामने स्थित ढाबा से बरामद की गई है जो थाने में खड़ी है पिकअप स्वामी फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है

रिपोर्टर: मोहम्मद शादान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.