एसएसबी 42वी वाहिनी की सीमा चौकी रुपैडिहा में पकड़ा गया 57 ग्राम हेरोईन

बहराइच : बीते दिन रविवार देर रात को एसएसबी 42वी वाहिनी के आसूचना तंत्र के द्वारा सूचना मिली कि किसी असामाजिक तत्वों द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 651/03 के पास अवैध गतिविधि होने की आशंका है | प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा के प्रभारी नि. रमेश कुमार ग्वाला द्वारा गठित टीम ने स्थानीय पुलिस रुपैडिहा को साथ लेकर विशेष संयुक्त नाका अभियान चलाया | अभियान में टीम ने एक संदिग्ध भारतीय व्यक्ति को सीमा स्तम्भ  651/03  से अंदर भारतीय क्षेत्र में धर दबोचा | पूछ ताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम अफसर पुत्र अनवर उम्र-30 वर्ष, निवासी नानपारा थाना-नानपारा, बहराइच बताया | गहनता से पूछ-ताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास हेरोइन है जिसको मैं भारत से नेपाल को ले जा रहा हूँ | तत्पश्चात सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए व्यक्ति तथा जब्त की हुई हेरोइन को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा, जनपद-बहराइच को सुपुर्द कर दिया गया | गठित टीम में एसएसबी 42वी वहिनी के नि. रमेश कुमार ग्वाला, स.उ.नि. सिकंदर सिंह, सा..आ. मेशराम रवी कुमार तथा स्थानीय पुलिस के उ.नि. हरीश सिंह, प्रतिक वर्मा तथा वीरेंदर गुप्ता थे |

 

रिपोर्टर : नईम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.