दो दिवसीय आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिका क़ा समापन, प्रेरक ब्लॉक का लक्ष्य प्राप्त करें अध्यापक -बीईओ

बहराइच: विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज पर आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिका समृद्धि हस्त पुस्तिका (रिमीडियल टीचिंग प्लान) प्रिंट रिच मटेरियल एवं गणित पर आधारित दो दिवसीय कार्यरत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यरत अध्यापकों व  शिक्षामित्रो क़ा प्रशिक्षण कार्यशाला का आज भव्य समापन किया गया। ज्ञात हो कि प्रशिक्षण क़ा चक्र संख्या चार के सातवां बैच के समापन के शुभ अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज संतोष कुमार शुक्ला  क़ी अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अध्यापक एवं शिक्षा मित्रों क़ो प्रेरक विद्यालय एवं प्रेरक ब्लॉक बनाने पर चर्चा क़ी एवं शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा पर प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया।  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण हाल में उपस्तिथि सभी अध्यापकों ने एक स्वर में प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए एक स्वर में प्रेरक ब्लॉक बनाने क़ी सहमति दी। 

इस दौरान 17 मार्च को प्रेरणा महोत्सव मनाने पर भी चर्चा की गई। 11 माह से कोविड-  19 के चलते विद्यालय बंद होने से बच्चों में लर्निंग गैप काफी देखने को मिल रहा है जिसके चलते समस्त विद्यालयों से 100 दिन का कैंपेन संचालित करने, प्रेरक ज्ञानोत्सव, चौपाल लगाने, गणित किट पर चर्चा एवं परिचर्चा कर अपने स्कूलों में धरातल पर प्रयोग कर बच्चों क़ो प्रेरणा तालिका व सूची में दर्ज दक्षताओ क़ो हासिल करने क़ी सूक्ष्म विधि प्रोजेक्टर के माध्यम से बधाई गई हैं। प्रशिक्षण कार्यशाला में  केआरपी विनोद कुमार सरोज, अजय कुमार मिश्रा, जितेंद्र बहादुर, अमित कुमार,  एआरपी दुर्गेश द्विवेदी, सुनील कुमार के साथ लोकेश राय, लल्लू कुमार मौर्या, सजल मिश्रा, मयंक त्यागी, प्रीति, विनोद गिरि मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.