बाढ़ में फसे ग्रामीणों को बचाने पहुचे एसएसबी के जवान करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दस ग्रामीणों को बचाया गया

बाढ़ में फसे ग्रामीणों को बचाने पहुचे एसएसबी के जवान

करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद दस ग्रामीणों को बचाया गया

बहराइच     एसएसबी 42वी वाहिनी की बचाव एवं राहत दल की टीम ने भारत-नेपाल सीमा पर राप्ती नदी में फसे दस भारतीय ग्रामीणों को बचा लिया | बीते दिन सोमवार को ग्राम पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा के द्वारा सूचना दी गयी की राप्ती नदी में करीब दस भारतीय ग्रामीण नेपाल की तरफ में फसे हुए है | सूचना मिलते ही एसएसबी की बचाव एवं राहत दल की टीम फसे ग्रामीणों को बचाने के लिए घटना स्थल को रवाना हो गयी | करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बाढ़ में फसे दस ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया गया |
   प्राप्त सूत्रों के अनुसार तत्कालीन बाढ़ के परिदृश्य को देखते हुए एसएसबी 42वी वाहिनी की बचाव एवं राहत दल की टीम को भारत नेपाल के सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है ताकि त्वरित कार्यवाही की जा सकें | नदी के नजदीक एसएसबी की कोदिया सीमा चौकी है जहाँ पर जवान तैनात रहते है | जैसे ही कोई सूचना मिलती है एसएसबी के जवान बिना देर किये घटना स्थल पर बचाव कार्य के लिए पहुच जाते है | राप्ती नदी में फसे ग्रामीणों में संदीप यादव, सूरज यादव, मिथलेश कुमार, मंगत राम यादव, राम सनेही यादव तथा तीन महिलाएं लक्ष्मी, मायावती, समीरा एवं दो बच्चे भी थे | ग्राम पंचायत होलिया की ग्राम प्रधान अर्चना पाण्डेय ने एसएसबी के इस कार्य की बेहद सराहना की तथा बचाए गए ग्रामीणों को खाद्य सामग्री भी वितरित की |

रिपोर्टर : नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.