मानक विहीन बने सामुदायिक शौचालय की ग्रामीणों ने की शिकायत

मानक विहीन बने सामुदायिक शौचालय की ग्रामीणों ने की शिकायत

जांच करने पहुँचे डीपीआरो ने ग्राम सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की कही बात

बहराइच बाबागंज के विकास खंड नवाबगंज इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है चाहे वो ब्लॉक परिसर में लगे यूकेलप्टिस के पेड़ बिना नीलामी के बेचने का हो चाहे ब्लॉक के गांवों में फर्जी कार्य के भुगतान का हो।ताजा मामला ग्राम पंचायत बनकुरी का जहाँ के ग्रामीणों में रामगोपाल,अमेरिका,शेर खान,बदलू,मतलू,रियासत अली,तैयब खान,अरकान, सहित दर्जनों ग्रामीण ने जिले के उच्च अधिकारियों को एक शिकायती पत्र लिखकर पूर्व में ग्राम प्रधान द्वारा सामुदायिक शौचालय का निर्माण घटिया सामग्री से कराने का आरोप लगाया है।

बतातें चले ब्लॉक नवाबगंज के लगभग एक दर्जन से अधिक गांवो में बने सामुदायिक शौचालय की हालत खस्ता है वह जर्जर हो चुकेहै। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के वजह से समुदायिक शौचालय का आधा हिस्सा धराशाई हो गया है शौचालय की टॉयलेट सीटें धस गई हैं जिससे साफ दिखाई पड़ रहा है कि इसमें किस तरह के घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द पूर्व प्रधान व ग्राम सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई न हुई तो जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी।

रिपोर्टर : नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.