एसएसबी के बचाव एवं राहत दल के जवानों ने कुए में गिरे जानवर को बचाया

बहराइच: एसएसबी 42वी वाहिनी के जवानों ने बृहस्पतिवार देर शाम ग्राम परसा अगईया में कुए में गिरे जानवर (बैल) को बड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचा लिया । जानवर हो या इंसान, सभी का जीवन अमूल्य है । किसी का जीवन बचाना सर्वोपरी होता है । जनपद बहराइच के ग्राम अगईया से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविन्द कुमार चौधरी ने शैलेश कुमार उप कमांडेंट को फ़ोन के माध्यम से सूचित किया कि एक बैल गहरे कुए में गिर गया है जिस पर तपन कुमार दास, कमांडेंट, 42वी वाहिनी ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बचाव एवं राहत दल की टीम को कार्यस्थल पर रवाना कर दिया गया ।

बचाव एवं राहत दल की टीम ने काफी प्रयास के बाद अपने कार्यकुशलता से जानवर(बैल ) को कुए से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। जवानों के इस कार्य से ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण बेहद खुश हुए तथा उनके द्वारा जवानों की सराहना की गयी । जवानों द्वारा बैल को सुरक्षित बाहर निकालने के उपरांत उपस्थित सभी ग्रामीण भारत माता की जय का नारा लगाने लगे । इस कार्यवाही में एसएसबी के स.उ.नि. भारत भूषण, सुभाष चंद, हक नवाज, यशपाल यादव , रमाकांत खवनेकर , सुरेश घाघर, योगेन्द्र, जितेन्द्र कुमार भाटी, जय सुरेश रेड्डी, समीर खां, बालें कलिता के साथ अन्य  शामिल रहें । कार्यस्थल पर एसएसबी के जवान, ग्राम प्रधान अगईया, तथा अन्य ग्रामीण उपस्थित रहें ।

रिपोर्टर :  नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.