चुनावी महौल का बकरा बना गरीब...33 वर्ष पुराना मकाना को तोड़कर गिराया

बहराइच: नानपारा कोतवाली पर भी आये दिन दल बदल करने को आरोप  लगते रहे हैं और बराबर मामला उजागर होने के बावजूद भी नानपारा कोतवाली अपनी लचर रवैया में सुधार करने के बजाये चर्चा में बनी हुयी ताजा मामला थाना कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत हाडा बसहरी के ग्राम सभा हकीमपुरवा का है  शाकिर अली नाम युवक द्वारा एजाज हुसैन से बगैर लिखा पढ़ी के 6 बिस्वा भूमि मकान बनाने के लिए लगभग 40 वर्ष पहले  खरीद कर अपना मकान निर्माण कर उस मकान में लैट्रिन बाथरूम नल तथा रहने की सारी व्यवस्थाएं बनाए हुए थे कुछ दिन पूर्व शाकिर अली के पुत्र जुबेर खान के नाम सरकारी आवास आवंटन हुआ  जिसको बनाने की तैयारी में शाकिर अली व जुबेर खान तथा पूरे परिवार के साथ मिलकर पीछे की एक दीवार को गिरा दिया  और नया निर्माण चालू होने से पूर्व  एजाज अहमद के पुत्र सुफियान पुत्र एजाज काले पुत्र एजाज रजिया बेगम पत्नी एजाज रोड़ा डालने लगे जब पीड़ित के पास कोई सहारा नहीं रहा तों पीड़ित ने पुलिस प्रशासन के पास न्याय की गुहार लगाते हुए ग्रामीणों में भी समस्या सुलझाने की गुहार लगाई परंतु चुनावी सियासती  के कारण पीड़ित को न्याय नहीं मिला  दिनांक 27 / 3 / 2021  सुबह 9:00 बजे  पीड़ित अपनी समस्या सुनाने के लिए कप्तान साहब के पास जाने का इरादा बना कर गांव से निकले ही थे कि अचानक घर के महिलाओं द्वारा फोन कर जानकारी दी गई कि दबंग लोग घर में घुसकर लगभग 33 वर्ष पुराने 9 फीट ऊंची दीवार को गिराने लगे और महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो दबंग लोग महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने पीटने लगे पीड़ित को या जानकारी मिलते  ही डायल 112 पर फोन कर घर की सारी समस्या बताया और स्वयं नानपारा कोतवाली में न्याय मांगने के लिए चला गया डायल 112 मौके पर पहुंचकर दबंगों को पकड़ कर ले तो आई परन्तु जब पीड़ित द्वारा शिकायत पत्र  लिखवा कर दिया गया तो  पीड़ित को भी डरवा धमकाकर थाने में बंद कर चालन भेज दिया गया, घर में घुसकर भद्दी भद्दी गालियां व मारने पीटने वाले तथा 33 वर्ष पुरानी दीवार को गिराने वाले दबंगों पर मात्र 323 / 504 में एनसीआर दर्ज की गई।

रिपोर्टर : नईम खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.