नवाबगंज के मिर्जापुर तिलक मे बच्चों को वितरित की गई पाठ्य पुस्तकें

बहराइच :     जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा के कुशल निर्देशन में नवाबगंज अंतर्गत न्याय पंचायत चौगोड़वा के प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर तिलक में सरस्वती पूजन कर प्रधान प्रतिनिधि फरदीन खां उर्फ़ गोलू तथा प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नवाबगंज शैलेन्द्र वर्मा की उपस्थिति मे समारोह पूर्वक अध्ययरत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। पाठ्य पुस्तकें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से प्रभारी प्रधानाध्यापक सुग्रीव वर्मा ने डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर डीबीटी एवं निपुण भारत मिशन के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों को नियमित स्कूल भेजनें की अपील की। सभी से अनुरोध किया कि जिन के खातों में डीबीटी की धनराशि प्राप्त हो गई है वह सभी अभिभावक अपने बच्चों के लिए प्राथमिकता से  दो जोड़ी ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा, बैग व स्टेशनरी शीघ्र खरीद लें। इस मौके पर शिक्षामित्र संतोष मिश्र, रामकिशोर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा देवी सहित कई अभिभावक मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.