स्थानांतरण के दो माह बाद भी चौंकी पर ड्यूटी कर रहा सिपाही

बहराइच :    स्थानांतरण  के दो माह बाद भी चौंकी पर ड्यूटी कर रहा सिपाही, जबकि 2 माह पहले ही पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी ने आदेश क्रम संख्या 130 के अंतर्गत मुर्तिहा मोतीपुर सुजौली नानपारा मटेरा जैसी  चौकियों व थाने के सिपाहियों का  तबादला कर दिए थे   लेकिन एक चौका देने वाली बात सामने आई है। मुर्तिहा कोतवाली अमृतपुर पुराना चौकी पर तैनात दिलीप कुमार सिपाही का 2 माह पहले अन्य थानों पर कर दिया गया था लेकिन उसी थाने पर आज भी  ड्यूटी कर रहा है सिपाही पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के आदेशों का नहीं कर रही है  पुलिस पालन पुलिस अधीक्षक महोदय की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ा रही है मुर्तिहा पुलिस तबादले के बाद भी उसी चौकी में तैनात है सिपाही जब ऐसी खबरें विधानसभा बलहा मुर्तिहा चौकी के कई ग्राम पंचायतों तक पहुंची तो ग्रामीणों ने तारातरा की बातें भी करना चालू कर दिए हैं जब एक सिपाही का तबादले में यह हालत उत्तर प्रदेश सरकार की तो आगे की क्या नीतियां जिले में बैठे हुए आला अधिकारियों में होगा यह तो ईश्वर ही जानता होगा। तबादला होने के बाद भी चौकी पर तैनात है सिपाही जब इसकी जानकारी  कोतवाली मुर्तिहा से  की गई तो  कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के आदेशों का कोतवाली  मुर्तिहा नहीं कर रही है पालन। 

रिपोर्टर : राम सूरत यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.