पीएचसी बाबागंज मे आयोजित हुआ कार्यक्रम "सम्मान आपके द्वार"

बहराइच: "सम्मान आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत बुधवार को समाजसेवी संस्था आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा नवाबगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज मे सम्मान समारोह व गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा चिकित्साधिकारी पीएचसी बाबागंज डॉ विवेक सिंह को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि पत्रकार संतोष मिश्रा ने कहा की समाज सेवा एक महान कार्य है, एक आदर्श चिकित्सक सही मायने मे समाज सेवक ही होता है।

मरीजों के साथ आत्मीय सरल व्यवहार उसे भगवान का स्वरूप प्रदान करते हैं अपने सम्बोधन मे चिकित्साधिकारी डॉ विवेक सिंह ने कहा कि जीवन मे सम्मान मिलना सबसे महत्वपूर्ण होता है जो हमें निष्पक्ष समाज सेवा की प्रेरणा प्रदान करता है। समिति महामंत्री जगराम वर्मा ने कहा कि निष्पक्ष व निस्वार्थ भाव से की गई समाज व मानव सेवा ही व्यक्ति को महान बनाता है। कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त समिति प्रवक्ता बनारस गिरि, उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह, संगठन मंत्री बद्री सिंह, सचिव राकेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम मे इसके अतिरिक्त फार्मेसिस्ट दाऊद अहमद खान, आयुष फार्मेसिस्ट शमीम अहमद, स्टॉफ नर्स रेनू वर्मा, एएनएम मनोज सिंह, संगिनी अफसाना बेगम, आशा बहू रत्ना शर्मा, पूनम पाठक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मालती देवी, वार्ड सहायक धर्मराज वर्मा, मनोज श्रीवास्तव सहित नेपाल से आये प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अर्जुन वर्मा को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ सलाहकार रणदीप सिंह, सलाहकार रामसूरत यादव, पत्रकार रावेन्द्र नाथ शर्मा, कौशलेंद्र भूषण पांडेय, महेश कुमार, आदर्श मिश्रा, देव कुमार वर्मा, संदीप कुमार, अरविन्द कुमार, एस मिश्रा सहित समस्त अस्पताल कर्मचारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट -संतोष मिश्र 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.