सिलाई कढ़ाई में प्रशिक्षित हो महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर: ब्लॉक प्रमुख

बहराइच :     एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के द्वारा कस्बा बाबागंज में सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण अभियान के तहत एकल अभियान ट्रस्ट द्वारा यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं सिलाई कढ़ाई मे प्रशिक्षित होकर स्किल्ड ग्राम के सपने को साकार कर सकती हैं। ब्लाक प्रमुख ने कहा महिला सशक्तिकरण की दिशा मे एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन का यह कदम महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा। प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को इसके अतिरिक्त लालजीत जी केंद्रीय सह प्रमुख एकल ग्रामोत्थान योजना, संभाग अध्यक्ष मध्य उत्तर प्रदेश शीतल प्रसाद अग्रवाल, उमाशंकर वैश्य अध्यक्ष आरोग्य समिति रूपईडीहा, भीख चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष अवध भाग, धर्मेंद्र सिंह सचिव मध्य उत्तर प्रदेश, ओमप्रकाश संभाग प्रमुख व बृज नरेश श्रीवास्तव संरक्षक संच समिति रूपईडीहा ने भी संबोधित किया। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख प्रतिनिधि शिवपूजन सिंह, राजेश कुमार सिंह, विजय कुमार साहू, अजय कुमार, निकुंज केडिया, कुंज बिहारी मिश्रा, देव नारायण सिंह, जसवंत, संतोष कुमार, हेमराज वर्मा, अनिल अग्रवाल सहित काफी संख्या में प्रशिक्षु महिलाएं व लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर : संतोष मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.