सभी शिक्षामित्र परिवार के साथ सम्मेलन में करें प्रतिभाग: संतोष मिश्रा

बहराइच। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन बहराइच की एक बैठक शिक्षक भवन में सम्पन्न हुयी। बैठक मे 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित होने वाले शिक्षामित्रों के सम्मेलन में जनपद से 2000  शिक्षामित्रों के प्रतिभाग करने पर बल दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला संरक्षक नवल कुमार पाठक ने कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में अपनी ताकत और ऊर्जा को सक्रिय करें, हतोत्साहित न हों। क्योंकि हिम्मत और हौसला हर मुश्किल को आसान बना देती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के संकट का दौर अब समाप्त होने वाला है। सरकार द्वारा हम लोगों के प्रति जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा। जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा ने कहा कि 20 फरवरी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहराइच जनपद से समस्त शिक्षामित्र सामूहिक अवकाश लेकर लखनऊ महासम्मेलन को सफल बनाएंगे। क्योंकि यह कार्यक्रम आपको सफलता के अंतिम पायदान तक ले जा सकता है। श्री मिश्रा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र अपने परिवार के साथ सम्मेलन में प्रतिभाग करें और सरकार को यह एहसास करायें कि हम आपके साथ है,और हम उपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बहराइच से लगभग 02 हजार शिक्षामित्र लखनऊ महासम्मेलन मे प्रतिभाग करेंगे। मालूम हो कि 20 फरवरी को लखनऊ के रमाबाई मैदान में आयोजित होने वाले शिक्षामित्रों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर तथा बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, सांसद जगदम्बिका पाल सहित सरकार के कई सांसद व विधायक गण प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमे शिक्षामित्रों के लिये कुछ अच्छा होने की संभावना है। बैठक क़ो इसके अतिरिक्त जिला महामंत्री नन्द किशोर वर्मा, मंगल शर्मा, सुशील दुबे, अजय शुक्ला, मनोज मिश्रा, श्याम देव, विकास अवस्थी, अमित सिंह, विजय सिंह, राजदेव गिरी, राकेश यादव, राज कुमार वर्मा, आशीष पांडे, दीनानाथ दीक्षित, कुलदीप शुक्ला आदि ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.