देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाई ।

झालावाड : अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना संस्था के तत्वाधान में गांव राडी कोटडा में देवनारायण भगवान का 1113 वा अवतार दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।देवनारायण मंदिर से जुलूस रवाना होकर पूरे गांव की गली-गली में घूमा ढोल नगाड़े डीजे के साथ देव भक्त डांस करते हुए। देवनारायण भगवान, सवाई भोज, माता साडू का जयकारा लगाते हुए गांव में भ्रमण किया। जिसमें राष्ट्रीय देव सेवा संगठन सचिव राजाराम गुर्जर, जिलाध्यक्ष कालू सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष रायसिंह गुर्जर, तहसील अध्यक्ष रायपुर वेदराम गुर्जर, व श्री राम गुर्जर, रामेश्वर गुर्जर, तूफान सिंह गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, देवलाल गुर्जर, चैन सिं,कई पदाधिकारी मौजूद रहे। जय श्री देवनारायण।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.