बलिया: टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2021 सत्र 5 के विजेता छात्र छात्राओं ने किए पुरस्कार ग्रहण

बलिया रेवती नगर पंचायत अंतर्गत काली मंदिर प्रांगण में रविवार को टैलेंट सर्च सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां उपस्थित विजेता छात्र छात्राओं को मुख्य  अतिथि एवं  विशिष्ट अतिथि तथा  अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रेवती थाना इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जो छात्र छात्राएं मेहनत करेंगे उन्हें पुरस्कार जरूर मिलेगा कहा कि कोई भी प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए कठिन मेहनत की जरूरत होती है। जो  परिश्रम करेंगे जीत उनका कदम चूमेगी।

उन्होंने उपस्थित लोगों एवं क्षेत्रवासियों को आगाह करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आपके गाढ़ी कमाई को फ्रॉड और फर्जी लोगों द्वारा ओटीपी नंबर मांग कर तथा आधार कार्ड का नंबर मांग कर पासवर्ड पूछ कर बैंक से आपके पैसे किए जा रहे हैं। जो बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इस तरीके के तमाम ऐसे फर्जी लोगों द्वारा आपके मोबाइल पर फोन किया जा रहा है की  ओटीपी बताइए या आपके व्यक्तिगत जीवन से संबंधित बैंक खाते से संबंधित किसी तरीके का फोन आए तो उसे कोई भी तवज्जो ना दें। बताते चलें कि यह प्रतियोगिता 2 ग्रुपों में  आयोजित किया गया था। सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 और 10 के छात्र छात्राएं शामिल रहे जबकि जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राएं शामिल रहे। सीनियर ग्रुप में विजेता पुरस्कार पाने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉली बैग और मेडल से सम्मानित किया। सीनियर वर्ग के पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं में अवनीश कुमार गोंड सुनील कुमार गोंड और छात्राओं में शिफा शमीम शामिल रही। वही जूनियर ग्रुप में पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं में गोलू कुमार यादव दीपू कुमार गुप्ता एवं प्रीति गुप्ता शामिल रही।अंत में  मुख्य  अतिथि रेवती थाना इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा   उपस्थित छात्र-छात्राओं अतिथियों एवं उनके अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया। विशिष्ट अतिथि अजय शंकर पांडे कनक ने भी उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष मोहम्मद सोहराब आलम संरक्षक श्यामदेव यादव डॉ एस बी  यादव  मनोज पाल संतोष केसरी अफरोज आलम  मोहम्मद आरिफ विशाल चौरसिया नियाज खान जुनैद रंजीत पासवान नवीन साहनी इत्यादि लोग रहे।संचालन  वरिष्ठ पत्रकार   गिरीश मिश्र ने किया । कार्यक्रम के अंत में आयोजक अध्यक्ष सोहराब आलम ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर: गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.