बैरिया विधानसभा क्षेत्र के नेता अंगद मिश्र फौजी ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को दिया श्रद्धांजलि

बलिया बैरिया बस स्टैंड पर  रविवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के संयोजक बैरिया विधानसभा नेता अंगद मिश्र फौजी रहे। मुख्य वक्ता अंगद मिश्र फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए उन जवानों को शत शत नमन करने के साथ ही वह हर कदम पर इनके परिवारजनों के साथ  रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन उनके साथ कार्य कर रहे सीआरपीएफ के 3 दर्जन से अधिक जवान पाकिस्तान की कायराना हरकत की वजह से शहीद हो गए। इसका जवाब भारत के प्रधानमंत्री ने चक्रवृद्धि ब्याज के तौर पर वसूल करते हुए पाकिस्तान के 400 आतंकवादियों को सर्जिकल स्ट्राइक करके मौत के घाट उतारा। उन्होंने कहा कि बैरिया विधानसभा क्षेत्र की जनता के सम्मान और स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी तथा विभिन्न दलों के विभिन्न नेताओं का माल्यार्पण करके उन्हें अंगवस्त्रम से भी सम्मानित किया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के प्रति भी आभार प्रकट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबिका तिवारी तथा संचालन भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय ने किया। वक्ताओं में प्रमुख रूप से विनोद सिंह, विशाल तिवारी, तेज नारायण, मानस किंकर, धर्मेंद्र सिंह विकी, मोहन सिंह, गंगासागर चौबे, आदित्य सिंह, ओंकार नाथ ओझा ,वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख समाजसेवी गिरीश मिश्र, गोलू ,दिग्विजय सिंह महिमा सिंह, बबलू , राहुल मिश्र, अतुल चौबे, अश्विनी ओझा, राजीव दुबे, गोपी शेखर चौबे, बुचकुन उपाध्याय, अजीत शेखर चौबे ,करण सिंह ,नीरज उपाध्याय भोलू इत्यादि लोग रहे।

रिपोर्टर : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.