बलिया : मां सरस्वती शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित

बलिया शिक्षा क्षेत्र रेवती अंतर्गत मां सरस्वती शिक्षण संस्थान सेंटर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल दिवाल घड़ी डायरी व कलम से नवाजा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संरक्षक राम प्रताप तिवारी ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही उन्हें हर विघ्न बाधाओं से सामना करने का नसीहत दिया। विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार वर्मा ने छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में यथावत सहयोग देने की बात कहा। विद्यालय के प्रबंधक गृहज  तिवारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बताते चलें कि बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पूजन-अर्चन यत्र-तत्र सर्वत्र किया गया।

 

 

रेवती शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों,कोचिंग सेण्टरों सहित अधिकतर विद्यार्थियों ने अपने घरों में मां वीणापाणिनी का पूजन किया।सरस्वती शिक्षण संस्थान में आयोजित सरस्वती पूजन समारोह कार्यक्रम के दौरान अपनी अपनी कक्षाओं में  प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले  छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।कक्षा 12 में अनुराग सिंह,अमित पासवान,अमन चौहान,कक्षा 11 के अनुराग ओझा,पल्लवी सिंह,अनुज साहनी,कक्षा 10"के राजकपूर वर्मा,सुनील गोंड़,राजेश यादव, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं में शिफा समीम पहले स्थान पर रही। मनु यादव,अजय साह,अमित यादव तथा कक्षा 9 द्वितीय बैच के बब्लू वर्मा,अब्दुल कलाम,ज्योति वर्मा क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।जिन्हें मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक राम प्रताप तिवारी,डा.गिरीश मिश्र,ग्रापए के तहसील अध्यक्ष पुष्पेंद्र तिवारी"सिन्धु" तथा विद्यालय के निदेशक विनोद वर्मा ने मेडल,शील्ड सहित विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा ।  इसके पूर्व वैदिक मंत्रोचार के बीच विद्यालय परिवार द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन धूमधाम से किया गया। अंत में कार्यक्रम के आयोजक  विद्यालय के निदेशक  विनोद वर्मा द्वारा  आए हुए अतिथियों तथा छात्र-छात्राओं के प्रति  आभार प्रकट किया।  इस मौके पर विद्यालय के प्रबन्धक प्रज्ञांशु तिवारी'गृहज',प्रधानाचार्य अखिलेश पाण्डेय,देव नरायण साहनी,ओपी साहनी आदि रहे।संचालन राजेश पाण्डेय मुन्ना  ने किया।

रिपोर्टर : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.