बलिया के सोनबरसा हॉस्पिटल पर लग रहा है कोविड शील्ड का इंजेक्शन

बलिया /बैरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पर कोविड शील्ड का इंजेक्शन लगाये जाने से लोगो मे खासा हर्ष का माहौल है। जानकारी होने के उपरांत 45 वर्ष से ऊपर के लोगो का सोनबरसा हॉस्पिटल पर पहुंचकर इसका इंजेक्शन लगाने  का होड़ लगा है। यह इंजेक्शन सोमवार, गुरुवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लग रहा है। इस कार्य मे निर्भय नारायण शुक्ला, मिडवाइफ कंचन देवी,अंजनी सिंह, सुरेश सिंह,दुर्गेश कुमार सहित अन्य स्टाफ इस कार्य मे पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे है। डॉक्टर विजय यादव ने बताया कि अभी यह वैक्सीन का डोज 45 से 60 वर्ष के लोगो का लग रहा है। आगे शासन से जैसा आदेश मिलेगा उस हिसाब से अन्य उम्र के लोगो को भी वैक्सीन लगाया जायेगा। बताते चले कि इस रोग की शुरुआत शहरों से होकर गांवो तक फैला। इस रोग से देश मे लाखो लोगो की अभी तक मौत हो चुका है। कोरोना बीमारी से देश मे दहशत व ख़ौफ का आलम यह था कि लोगो का शहरों से पलायन चरम पर था। जो जैसे था उसी स्थिति में अपना सबकुछ छोड़कर सिर्फ अपनो को लेकर शहर से गाँव की तरफ पैदल ही पलायन करने को मजबूर हो गया। एकाएक ट्रेन व बसों का संचालन ठप हो जाने से लोग हजारों माइल की दूरी अपने कुनबे के साथ पैदल यात्रा को मुकाम तक अंजाम दिया। इतना सब होने के बावजूद भी प्रदेश व देश के मुखिया ने धैर्य नही खोया। कोरोनावरियर्स डॉक्टर,नर्स,पुलिस वाला,पत्रकार आदि ने लोगो को इससे निजात दिलाने में अपने प्राणों की आहुति देने से भी पीछे नही हटे। देश के वैज्ञानिकों ने कम समय मे इस रोग से निजात दिलाने के लिये देश मे वैक्सीन तैयार कर इन कोरोनावरियर्स को पहला डोज देने के साथ ही विश्व के दर्जनों देश को मुफ्त में  वैक्सीन देने का काम किया। आज स्थिति यहाँ तक आ गई कि देश व प्रदेश के मुखिया ने शहरों के साथ गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी वैक्सीन पहुंचा कर गांव के अंतिम व्यक्ति तक इसकी डोज पहुंचाई। कोरोना से डरे सहमे लोग  खुशी खुशी इस वैक्सीन को फ्री में लगवाकर प्रदेश के मुखिया योगी जी व देश के मुखिया मोदी जी को आशीर्वाद दे रहे है।

रिपोर्टर : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.