आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करें: यादवेंद्र पांडे

बलिया: प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू हो चुकी है। मंगलवार को एक मुलाकात के दौरान रेवती थाना इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे ने कहा कि पहले से मुकदमे में अभियुक्त और हिस्ट्रीशीटर की तलाशी हो रही है। उन्होंने कहा कि 107- 16 की करवाई चल रही है। अवैध शराब अड्डे पर कार्रवाई हो रही है और कच्ची शराब विक्रेताओं के पकड़े जाने वाले कतिपय लोगों के ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता को देखते हुए 5 से अधिक लोग के इकट्ठा होने पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। थाना इंस्पेक्टर रेवती यादवेंद्र पांडे ने कहा कि जो प्रत्याशी चुनाव में बैनर पोस्टर होल्डिंग लगवाएं हैं उस पर प्रिंटिंग प्रेस का नाम भी होना चाहिए। वह प्रत्याशी के खर्चे में शामिल किया जाएगा। आचार संहिता के लागू होते हैं बैनर पोस्टिंग होल्डिंग को भी हटाने का काम शुरू हो चुका है। बिना परमिशन के कोई भी कार्यक्रम करने पर रोक है।

असलहे जमा कराए जा रहे हैं और 110 के तहत असामाजिक तत्वों पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी हो रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति कायम रखना ही मेरा उद्देश्य है। शांति भंग करने वाले लोगों के ऊपर पुलिस की सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। अंत में उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील किया कि  आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करें ।

रिपोर्टर: गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.