17 ज्ञात और 5 अज्ञात के खिलाफ रेवती थाने में मुकदमा दर्ज: फेसबुक पर किशोरी का फोटो शेयर करने का मामला

बलिया रेवती थाना अंतर्गत कस्बे के उत्तर टोला में सोशल मीडिया फेसबुक  पर एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा 12 वर्षीय किशोरी का फोटो शेयर करने की बात को लेकर तथा इस बात की शिकायत रेवती थाने में पीड़ित पक्ष द्वारा  करने पर गुरुवार की रात्रि में जमकर बवाल हुआ। भयंकर घटना की आशंका और तनाव को देखते हुए घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य तथा क्षेत्राधिकारी बृज भूषण वर्मा के साथ लगभग पांच थानों के थानाध्यक्ष और उसके मातहत घटनास्थल पर पहुंच गए। शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पीएससी को बुला लिया गया ।

बताते चलें की 14 जुलाई 2021 को एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा एक 12 वर्षीय किशोरी की फोटो facebook पर शेयर कर दिया गया था। जिसकी शिकायत किशोरी के पिता द्वारा रेवती थाने में की गई थी। पीड़ित पक्ष के लोगों द्वारा आरोप लगाया गया कि रेवती थाने में शिकायत से बौखलाये एक विशेष समुदाय  के लोगों ने लाठी डंडे  लोहे का राॅड और धारदार  हथियार लेकर उन  लोगों पर बीती रात हमला बोल दिए। जिसमें एक ही पक्ष के लगभग 10 लोग घायल हो गए  । इस घटना में संजू देवी पत्नी विनोद शारदा देवी पत्नी मन्टू चौहान कविता पुत्री विनोद चौहान सुभावती  पत्नी मंगरू चौहान सुशील श्रीवास्तव, जीतन श्रीवास्तव, सिंधु, मोहित पुत्र  गुड्डू जितेंद्र व इनर चौहान बुरी तरह घायल हो गए। मामले को गंभीरता से देखते हुए रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे ने

वादी सुशील कुमार श्रीवास्तव पुत्र शंभू लाल श्रीवास्तव निवासी रेवती वार्ड नंबर11 के तहरीर पर कुल 17 लोगों के विरुद्ध धारा 147 148 149 452 323 354 504 506 427 324 308 और 7 क्रिमिनल एक्ट के तहत रेवती थाने में  मुकदमा दर्ज कर लिया  साथ ही अन्य   पांच अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ । जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ उनमें महताब आलम, दिलशाद उर्फ कल्लू, गयासुद्दीन, मोनू खान, राजू खान ,शाहिद, मोनू अंसारी, सैयद अंसारी, अरमान अंसारी, नसरूल्लाह ,नियामत, टेंगर  नौशाद ,मुन्ना, कुर्बान, मिंटू  इंदल और पांच अज्ञात शामिल हैं।

रिपोर्टर : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.