गुरु पूर्णिमा व श्रावण मास के शुभारंभ के पावन अवसर पर श्री रूद्र महाकालेश्वर मंदिर मीनापुर के प्रांगण में गंगा समग्र समिति

गुरु पूर्णिमा  व श्रावण मास के शुभारंभ के पावन अवसर पर श्री रूद्र महाकालेश्वर मंदिर मीनापुर के प्रांगण में गंगा समग्र समिति बेलहरी खंड संयोजक अर्जुन साह के नेतृत्व में मंदिर परिसर की भव्य साफ सफाई की गई साथ ही श्रावण मास में होने वाली भीड़ को देखते हुए करोना रूपी महामारी से बचने के लिए उपाय भी किए गए साफ सफाई करने के बाद श्री रूद्र महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में जंगल झाड़ियों की तरह लगे पीपल व वट वृक्ष के पौधों को निकाल कर मां गंगा के पावन तट  दुर्जनपुर गंगापुर गंगा घाट पर 21 पीपल व पांच वटवृक्ष का पौधरोपण किया गया जिससे शुद्ध पर्यावरण व वातावरण मिल सके वृक्षारोपण कर बेलहरी खंड संयोजक अर्जून साह ने कहा की पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए हर व्यक्ति को अवश्य ही एक एक वृक्ष लगाना चाहिएं

इससे शुद्ध वातावरण व पूर्णतः ऑक्सीजन उपलब्ध व हर जीव जंतु के लिए पीपल व  बट वृक्ष जीवन रक्षक है अगर एक वृक्ष लग गया तो इसका बहुत बड़ा महत्व है एक वृक्ष एक हजार पुत्र के समान होता है इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए इस पुनीत कार्य से प्रसन्न होकर श्री रूद्र महाकालेश्वर मंदिर समिति के संरक्षक केदारनाथ पांडेय मदन जी ने सभी स्वयंसेवकों के प्रति आभार प्रकट किया  इस मौके पर भगवान दास गुप्ता रिंकू सोनू यादव डा ओम प्रकाश प्रेम किसोर जी  कृष्णा यादव छोटू पांडेय अभिषेक यादव बबुआ चौबे हरेंद्र प्रजापति विशाल ओझा बच्चन वर्मा महिला स्वयंसेविका रीता देवी व मंदिर के पुजारी पं0 नर्वदेश्वर चौबे आदि मौजूद रहे ।

रिपोर्टर अर्जुन साह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.