परीक्षा देकर आ रही छात्रा की सड़क दुर्घटना में मौत तीन घायल

 रेवती बलिया रेवती थाना क्षेत्र के मानसिंह छपरा के जूठी तिवारी का टोला निवासिनी 21 वर्षीया छात्रा की रविवार को सड़क हादसे में मौत हो गई तथा 3 लोग बुरी तरीके से घायल हो गए । घायलों की हालत गंभीर देखते हुए रेवती सामुदायिक केंद्र के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय बलिया के लिए रिफर  कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र  के बहुचर्चित गोपाल जी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय की   तीन छात्राएं  रेशमा 21 वर्ष  पुत्री  स्वर्गीय सीताराम साह सुनहला उम्र 18 वर्ष पुत्री सुरेंद्र साह राधा साह 18 पुत्री राजेन्द्र साह तथा अनुराग 18 वर्ष पुत्र सुरेंद्र साह रविवार को   गोपाल जी महाविद्यालय से स्नातक द्वित्तीय वर्ष का पर्यावरण का द्वितीय  प्रश्न  पत्र की परीक्षा देकर रविवार को तकरीबन सवा 10:00 बजे अपने घर बाइक से जा रहे थे इसी बीच कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग से 100 मीटर पुरब रेवती बैरिया मुख्य मार्ग पर  सामने से आ रही  बस की चपेट में वे सभी आ गए।

जिससे सभी लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए। वही रेशमा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना से आक्रोशित गोपाल जी महाविद्यालय के छात्रों ने दो घंटे तक  सड़क जाम कर दिया । जिससे आवागमन पूर्ण रूप से  बंद हो गया। घटना की सूचना पाते ही रेवती थाना इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे उपनिरीक्षक अजय यादव उपनिरीक्षक बिंदेश्वरी  पांडे अपने मातहतों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और भीड़ को  समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया। रेवती पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम  के लिए बलिया  भेज दिया। इस घटना से चारों तरफ हाहाकार मच गया हर लोगों की जुबान पर बस और बाईक की भिड़ंत वाली घटना थी। अन्य तीनो घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

संवाददाता: गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.