₹25000 का इनामिया रंजीत कुॅवर मोटरसाइकिल पिस्टल कारतूस व 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

बलिया पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के निर्देश पर रेवती थाना इंस्पेक्टर यादवेंद्र पांडे एवं एसटीएफ वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा ₹25000 के इनामिया वांछित अभियुक्त रेवती थाना के भटवालिया निवासी रंजीत कुॅवर पुत्र मुंशी कुॅवर को रेवती कोल नाला के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल एक अदद  पिस्टल 32 बोर चार कारतूस और तीन अदद मोबाइल बरामद हुआ है।

इस संबंध में रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे ने बताया कि रंजीत कुॅवर के ऊपर रेवती थाने में लगभग 13 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें 1.अपराध संख्या 50 बटा 18 दफा 147 353 504 506 आईपीसी 2. अपराध संख्या 56 बटा 18 323 336 504 506 आईपीसी 3. अपराध संख्या 145 बटा 18 147 452 323 504 506 4. अपराध संख्या 32 बटा 19 147 148 149 323 504 506 5. अपराध संख्या 5 / 18 धारा 3 (1) गुंडा एक्ट  6. क्रम संख्या 4 / 19 110 जी सी पी आर सी 7. अपराध संख्या 170 बटा 20 147 352 336 323 504 506 आईपीसी 8. अपराध संख्या 30 / 2021 धारा 394 आईपीसी व बढ़ोतरी धारा 411 आईपीसी  9. अपराध संख्या 32 / 2021 धारा 307 120 बी आईपीसी 10. अपराध संख्या 35 / 21 60 / 63 एक्स एक्स 11. एनसीआर नंबर 13 / 17 धारा 323 506 आईपीसी 12. एनसीआर नंबर 220 /18 323 504 506 आईपीसी 13. एनसीआर नंबर 200 / 18 धारा 323 504 506 आईपीसी शामिल है। थाना प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे ने बताया कि  चोरी और लूट के अभियुक्त रंजीत कुॅवर पर मुकदमा संख्या 210 / 21 के तहत धारा 41 / 411 413 419 420 467 468 471 आदि शामिल है। अभियुक्त को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडे उप निरीक्षक अजय यादव हेड कांस्टेबल अरविंद पाठक एसटीएफ वाराणसी हेड कांस्टेबल शहाबुद्दीन अंसारी एसटीएफ वाराणसी हेड कांस्टेबल अजय जायसवाल एसटीएफ वाराणसी कांस्टेबल जितेंद्र यादव थाना रेवती कांस्टेबल अरविंद कुमार थाना रेवती कांस्टेबल चालक विपिन सिंह इतिहास शामिल रहे।

संवाददाता : गिरीश मिश्र

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.